Elon Musk के Humanoid Robot Optimus का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह रोबोट घरेलू काम करता हुआ नजर आया, जिसमें वह लॉउंड्री का काम करता दिखा. इससे पहले भी इस रोबोट का वीडियो शेयर हो चुका है, जिसमें वह सूर्य नमस्कार और नमस्ते कर दिख चुका है.
Elon Musk ने X (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें रोबोट एक टी-शर्ट को फोल्ड करता हुआ दिखाई दिया. 21 सेकेंड के वीडियो में रोबोट ने एक बकेट में से टी-शर्ट निकाली और टेबल पर रखकर उसे फोल्ड करके दिखाया. मस्क ने इस पोस्ट के कमेंट में महत्वपूर्ण नोट भी लिखा.
कमेंट में मस्क ने लिखा कि Optimus अभी यह काम ऑटोमैटिकली नहीं कर सकता है, लेकिन निश्चित ही यह भविष्य में ऐसा कर पाएगा. इससे पहले भी इस रोबोट का एक वीडियो सामने आ चुका, जिसमें वह सूर्य नमस्कार और नमस्ते करते हुआ नजर आ चुका है.
ये भी पढ़ेंःWHOOP 4.0 Exclusive Review: वर्ल्ड कप के दौरान कोहली की वजह से भारत में वायरल हुआ ये बैंड, हमने किया रिव्यू
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कुछ घंटे के अंदर कमेंट की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इस वीडियो को लेकर टीम को शुभकामनाएं दीं और कुछ लोगों ने पूंछा कि यह कब तक बाजार में आ जाएगा. हालांकि कई लोगों ने पूंछा कि यह सच है क्या है?
सितंबर में @Tesla_Optimus नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में Optimus रोबोट सूर्य नमस्कार करता हुआ नजर आया. इसके अलावा योग करते हुए नमस्ते भी किया.
ये भी पढ़ेंः'अटल सेतु' में ये 8 टेक्नोलॉजी इस्तेमाल, झेल सकता है कई बड़े भूकंप के झटके
इस वीडियो में Optimus रोबोट इंसान के साथ एक टास्क को भी कंप्लीट करता है. इसमें रोबोट दो रंग वाले क्यूब को उन्हीं के कलर वाली प्लेट्स में रखते हुए दिखाया गया. रोबोट का टास्क मुश्किल करने के लिए एक व्यक्ति ने उन क्यूब के स्थान को भी बदला.