scorecardresearch
 

Twitter Blue इस दिन होगा दोबारा लॉन्च, केवल ब्लू नहीं इन रंगों में भी नजर आएगा टिक मार्क

Elon Musk ट्विटर को लेकर कई बदलाव कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस शुरू की थी. लेकिन, गलत अकाउंट्स को ब्लू टिक मिलने के बाद इसे बंद करना पड़ा था. अब Elon Musk दोबारा इसे लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन, इस बार ये अपग्रेडेड सिस्टम के साथ आएगा.

Advertisement
X
Twitter Blue 2 दिसंबर को रिलॉन्च होगा
Twitter Blue 2 दिसंबर को रिलॉन्च होगा

Elon Musk अभी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. Twitter खरीदने के बाद से वो लगातार नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. कंपनी सभी यूजर्स को पेड ब्लू टिक देने के लिए Twitter Blue लॉन्च किया था. इससे यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेकर ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकते थे. लेकिन, इसके गलत इस्तेमाल के बाद इस सर्विस को बंद करना पड़ा. 

Advertisement

अब कंपनी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस को रिलॉन्च करने वाली है. लेकिन, पिछले बार की गलतियों से लगता है मस्क ने सबक ले लिया है. Elon Musk ने साफ किया है कि Twitter Blue फीचर को 2 दिसंबर को पेश किया जाएगा. 

3 तरह के होंगे टिक

कंपनी इस बार नए तरीके से Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर को पेश करेगी. Twitter बिजनेस के लिए गोल्ड चेक देगा, जबकि गर्वनमेंट के लिए ग्रे चेक मार्क दिया जाएगा. जबकि लोगों के लिए (पॉपुलर हो या नहीं) ब्लू चेक मार्क दिया जाएगा. 

इस बार कंपनी किसी भी टिक को केवल सब्सक्रिप्शन लेने पर नहीं दे देगी. मस्क ने साफ किया अकाउंट के लिए चेक एक्टिवेट करने पहले उसको मैन्युअली वेरिफाई किया जाएगा. Twitter Blue लॉन्च को लेकर हो रही है देरी के लिए भी उन्होंने माफी भी मांगी. 

Advertisement

8 डॉलर प्रति माह पर दिया जाएगा ट्विटर ब्लू

आपको बता दें कि Twitter ने एक नया Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर इस महीने जारी किया था. इससे यूजर्स को प्रति महीने 8 डॉलर खर्च करने पर ब्लू टिक दिया जा रहा था. इसके बाद कई फेक प्रोफाइल ने पैसे देकर ब्लू टिक ले लिया था. 

इन फेक अकाउंट्स के कई फर्जी ट्वीट्स किए गए, जिसका खामियाजा ओरिजिनल अकाउंट्स को उठाना पड़ा. जिसके बाद Twitter Blue फीचर को बंद करना पड़ा. अब कंपनी इसको नए तरीके से 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी. माना जा रहा है इस बार पिछली बार की तरह कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

 

Advertisement
Advertisement