Elon Musk का प्लान Twitter को लेकर धीरे-धीरे क्लियर हो रहा है. कंपनी जल्द इससे कंटेंट क्रिएटर्स को भी पैसे कमाने का मौका देने वाली है. Elon Musk ने इसके बारे में साफ कर दिया है. आने वाले समय में इस पर यूजर्स लॉन्ग वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे.
ट्विटर का मॉनिटाइजेशन प्लान यूट्यूब को फेल कर सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी सभी तरह के कंटेंट से पैसे कमाने का मौका यूजर्स को देगी. यानी वीडियो के अलावा दूसरे कंटेंट से भी यूजर्स की कमाई ट्विटर पर हो सकेगी.
इसको लेकर हिंट तब मिला जब एक इंफ्लूसर ने ट्वीट किया कि यूट्यूब क्रिएटर्स को 55 परसेंट ऐड रेवन्यू देता है. जिसके जवाब में मस्क ने कहा है कि वो इसे पीछे छोड़ सकते हैं. इससे पहले एक कंटेंट क्रिएटर ने कहा था कि वो फुल-लेंथ वीडियो को ट्विटर पर तब पोस्ट कर सकते हैं जब उसके लिए उन्हें दाम मिलेगा.
YouTube से बेहतर होगा मॉनिटाइजेशन सिस्टम
Erdayastronaut नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया था कि अगर यूट्यूब की तरह ही उन्हें मॉनिटाइजेशन सिस्टम मिले तो वो फुल लेंथ वी़डियो को यहां पर अपलोड कर सकते हैं. मस्क ने रिप्लाई किया था कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हम अभी 42 मिनट का चंक 1080 रेज्योलूशन पर कर रहे हैं. इससे लंबे वीडियो को पार्ट में डाला जा सकता है. अगले महीने इस लिमिट को फिक्स किया जाएगा.
मॉनिटाइजेशन को लेकर मस्क ज्यादा जानकारी आने वाले समय में दे सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि लॉन्ग-फॉर्म टैक्स्ट को ट्वीट से अटैच करने का फीचर जल्द जारी किया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि सभी कंटेंट फॉर्म के लिए मॉनिटाइजेशन को पेश किया जाएगा.
आपको बता दें कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील फाइनल कर ली है. इसके बाद से इसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं. अब ब्लू सब्सक्रिप्शन को कई देशों में जारी किया गया है. इसमें लोगों को एडिशनल फीचर्स दिए जा रहे हैं.