scorecardresearch
 

Elon Musk का दावा- Twitter कर्मचारियों को फ्री मिलता है लंच, Ex-Employee ने खोली पोल!

Elon Musk ने ट्विटर की पुरानी नीति को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. मस्क ने कहा है कि Twitter 32 हजार रुपये का लंच हर कर्मचारियों को खिला रहा था. हालांकि, इसको एक पूर्व ट्विटर कर्मचारी ने गलत बताया है. और मस्क पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Elon Musk का नया आरोप
Elon Musk का नया आरोप

Elon Musk और Twitter लगातार चर्चा में बने हुए हैं. Elon Musk इस पर कई बदलाव भी करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कई स्टॉफ को ट्विटर से निकाल दिया है. अब कहा जा रहा है कि ट्विटर ऑफिस में दिए जा रहे लंच के लिए कर्मचारियों को पैसे देने होंगे. 

Advertisement

इसको लेकर उन्होंने कहा था ये फ्री में दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीने में हर लंच की कीमत लगभग 400 डॉलर या 32 हजार रुपये कंपनी को पड़ी है. लेकिन, अब ट्विटर की पूर्व कर्मचारी ने इसे झूठ बताया है. 

ट्विटर के पूर्व कर्मचारी ने बताया झूठ

Twitter की पूर्व कर्मचारी Tracy Hawkins के अनुसार, मस्क लंच को लेकर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि वो मस्क के लिए काम नहीं करना चाहती थी. उन्होंने आगे बताया कि वो पिछले हफ्ते तक इस प्रोग्राम को चला रही थी. 

मस्क का दावा था कि ट्विटर 13 मिलियन डॉलर हर साल SF HQ के लिए फूड सर्विस पर खर्च करता था. ट्विटर के नए बॉस ने बताया कि 12 महीने में 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा के लंच सर्व किए गए. अटेंडेंस को लेकर उन्होंने कहा कि लगभग कोई नहीं ऑफिस आता था. 

Advertisement

मस्क ने इन दावों को बताया गलत

जबकि मस्क के इन दावों को Tracy Hawkins ने पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने बताया कि लंच और ब्रेकफास्ट के लिए प्रति व्यक्ति 20 से 25 डॉलर हर दिन खर्च करता था. उन्होंने कहा की ऑफिस में अटेंडेंस 20 से 50 परसेंट तक रहती थी. 

इस पर मस्क ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार, पीक अक्कूपेंसी 25 परसेंट तक थी. जबकि एवरेज अक्कूपेंसी 10 परसेंट से भी कम थी. ऐसा नहीं है कि केवल पूर्व कर्मचारी Hawkins ने मस्क की नीति पर सवाल उठाए हैं. 

इससे पहले भी कई टॉप एग्जीक्यूटिव ने इस्तीफा दे दिया था. एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मस्क ने कर्मचारियों से हफ्ते में 40 दिन काम करने के लिए कहा है. कोविड के दौरान जैक डॉर्सी ने वर्क फ्रॉम होम को जरूरी कर दिया था. मस्क ने इसमें भी बदलाव किए हैं. 

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को पेश किया था. इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई. हालांकि, कई फेक अकाउंट्स भी ट्विटर ब्लू की वजह से वेरिफाइड हो गए. जिसके बाद विवाद हो गया और कंपनी को ये प्रोग्राम रोकना पड़ा. हालांकि, अब बोला गया है कि इसको अगले हफ्ते से फिर से जारी किया जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement