scorecardresearch
 

कुछ ही समय में लॉन्च होने वाला है 'धरती का सबसे स्मार्ट AI' Grok 3 , Elon Musk कर चुके हैं ऐलान

Elon Musk ने OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था और फिर OpenAI CEO Sam Altman ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, उसके बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोनों के बीच टकराव शुरू हो गया. अब Elon Musk अपने लेटेस्ट AI वर्जन Grok 3 को अनवील करने जा रहे हैं. यह लॉन्चिंग आज होगी. इस प्लेटफॉर्म का मुकाबला DeepSeek और ChatGPT के साथ होगा.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk

आज भारत समेत दुनिया के कई लोगों को 'सबसे स्मार्ट AI' देखने को मिल सकता है, जिसका दावा किसी और ने नहीं खुद दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने किया है. उन्होंने ने X प्लेटफॉर्म पर दावा करते हुए कहा कि वह आज धरती का सबसे फास्ट Grok 3 AI लॉन्च करने जा रहे हैं. 

Advertisement

Elon Musk के X पोस्ट के मुताबिक, अमेरिकी समयनुसार सोमवार शाम 8 बजे डेमो के साथ Grok 3 को रिलीज किया जाएगा. भारतीय समयनुसार यह लॉन्चिंग मंगलवार सुबह 9 से 9:30 बजे पर होगी. 

AI कंपनी के साथ नोंकझोंक 

Elon Musk का यह ऐलान ऐसे समय सामने आया है, जब उनकी अन्य AI प्लेयर्स के साथ नोकझोंक जारी है. हाल ही में Tesla CEO Elon Musk ने OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था और फिर OpenAI CEO Sam Altman ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था. इसके बाद दोनों के बीच ठकराव शुरू हो गया था. 

यह भी पढ़ें: OpenAI का धमाका, अब WhatsApp और कॉल पर भी मिलेगा ChatGPT, ऐसे कर पाएंगे यूज

OpenAI के फाउंडर टीम का हिस्सा रह चुके हैं

Tesla CEO Elon Musk भी OpenAI के फाउंडर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. OpenAI की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसके बाद Elon Musk इस टीम से अलग हो गए और बाद में खुद का AI प्लेटफॉर्म तैयार करने का प्लान बनाया, जिसका नाम Grok है. इसे X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DeepSeek को टक्कर देने OpenAI ने लॉन्च किया AI एजेंट 'डीप रिसर्च', जानें कैसा करेगा काम

Elon Musk का पोस्ट 

DeepSeek और ChatGPT से होगा मुकाबला 

Grok 3 की लॉन्चिंग के बाद AI सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा. Grok 3 पॉपुलैरिटी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा. हाल ही में चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने कम कीमत वजह से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. DeepSeek R1 का मुकाबला ChatGPT के साथ था. अब इस रेस में Grok 3 भी शामिल होने जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement