scorecardresearch
 

Elon Musk के रोबोट ने किया 'नमस्ते', 'सूर्य नमस्कार' और योग, Video

Elon Musk ने अपने Tesla Robot का नया वीडियो शेयर किया है. इसमें यह रोबोट नमस्ते करता नजर आया है. यह एक Humanoid Robot है और उसका नाम Optimus है. इस रोबोट में Tesla की AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही 3 किलोवाट प्रति घंटे का बैटरी पैक लगा है जो पूरे दिन आसानी से काम कर सकता है. साथ ही इसमें Wifi और LTE का सपोर्ट दिया है.

Advertisement
X

Elon Musk ने Tesla के humanoid robot का एक वीडियो शेयर किया है. टेस्ला का यह रोबोट वीडियो में लोगों को नमस्ते करता हुआ नजर आया है.इस रोबोट का नाम Optimus है. Tesla CEO के Elon Musk ने इस वीडियो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है. हालांकि वीडियो में सब टाइटल नजर आए हैं. 

Advertisement

मस्क ने X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोबोट कुछ टास्क कंप्लीट करने के साथ नमस्ते और सूर्य नमस्कार करता हुआ नजर आया. वीडियो में रोबोट कलर वाले बॉक्स को अलग-अलग प्लेट में रखते हुए दिखाया. वीडियो के सब टाइटल में बताया कि यह रोबोट आसानी से नए टास्क के बारे में सीख सकता है. 

वीडियो में दिखाया है रोबोट

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सब टाइटल हैं, जो दिखाता है कि कैसे Humanoid Robot ने अपने हाथ पैरों की मूवमेंट को देख भी सकता है. रोबोटअब  केवल विजन और जॉइंट पोजीशन एनकोडर की मदद से अपने अंगों का सटीक पता लगा सकता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया कि इसे स्पेस मिशन में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Apple ने पेश किया iOS 17, जानें क्यों है खास?

क्या हो सकती है कीमत?  

Optimus नाम के इस रोटोब की कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 16,61,960 रुपये) हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Humanoid Robot में .3 किलोवाट प्रति घंटे का बैटरी पैक लगा है जो पूरे दिन आसानी से काम कर सकता है. साथ ही इसमें Wifi और LTE का सपोर्ट दिया है.  

Advertisement
Elon Musk के रोबोट ने किया सूर्य नमस्कार.

ये भी पढ़ेंः Elon Musk की बड़ी तैयारी, अब X यूज करने के लिए सभी को देने होंगे पैसे?

टेस्ला कार का सिस्टम यूज़ किया 

Humanoid Robot Optimus में उसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर और सेंसर का यूज़ किया है, जो टेस्ला कार के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंड सिस्टम 'ऑटोपायलट' में मौजूद है.ये रोबोट टेस्ला चिप पर पर काम करता है. 

ये भी पढ़ेंः  आप सोचेंगे और चलने लगेगा कीबोर्ड और कर्सर, इंसानी दिमाग में चिप लगाने की Elon Musk को मिली मंजूरी

2022 के अक्टूबर में उठाया था पर्दा 

Humanoid Robot Optimus पर से पहली बार बीते साल अक्टूबर में आयोजित किए गए 'Tesla AI Day' के दौरान पर्दा उठाया था. यह एक बेसिम काम करने वाला रोबोट हो सकता है, जो इंसानी के लिए उपयोगी हो सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement