scorecardresearch
 

Elon Musk के रोबोट का नया कमाल, इंसानों के जैसे किया ये काम, पहले कर चुका है सूर्य नमस्कार

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में Humanoid Robot Optimus पैदल चलता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान उसने किसी का सहारा या वायर का सपोर्ट नहीं लिया. इस रोबोट की इससे पहले भी वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वह कपड़े फोल्ड करता हुआ नजर और योगा करते हुए भी दिखाया था.

Advertisement
X
Elon Musk के Robot ने चलकर दिखाया.
Elon Musk के Robot ने चलकर दिखाया.

Elon Musk के रोबोट Optimus का एक नया वीडियो सामने आया है. Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया है कि कैसे एक रोबोट बड़ी ही आसानी से इंसान की तरह चल रहा है. Optimus एक Humanoid Robot है. यह इंसानों की मदद से लिए तैयार किया जा रहा है. 

Advertisement

Elon Musk के रोबोट Optimus के इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं. उन वीडियो में रोबोट ने कई टास्क को पूरा करके दिखाया है. इससे पहले एक वीडियो में यह रोबोट कपड़ों को फोल्ड करता दिखा था. उससे पहले एक वीडियो में नमस्ते और सूर्य नमस्कार करता हुआ नजर आया था. 

रोबोट ने नहीं लिया कोई सहारा 

Optimus के लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो यह रोबोट काफी नेचुरल तरीके से चलता हुआ नजर आया. इस वॉकिंग के दौरान रोबोट ने किसी का भी सहारा नहीं लिया, ना ही उसे गिरने से बचाने के लिए कोई वायर का सपोर्ट दिया गया. Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस वीडियो के शेयर किया है.  15 सेकेंड के वीडियो में इस रोबोट को चलते हुए दिखाया है. 

Elon Musk का सामने आया पोस्ट 

ये भी पढ़ेंः आप भी यूज करते हैं Paytm, तो FasTAG से लेकर वॉलेट तक अब नहीं मिलेंगी ये सर्विसेस, RBI का बड़ा एक्शन 

Advertisement

शर्ट फोल्ड करते दिखा था रोबोट 

Elon Musk के रोबोट Optimus का इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में वह रोबोट एक शर्ट फोल्ड करते दिखाया जा रहा था. वीडियो में वह अपना काम बड़े ही नेचुरल तरीके से करता नजर आया है. उसने एक शर्ट को बास्केट से निकाला और उसे फोल्ड करना शुरू कर दिया.

 

ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord N30 SE लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, लगभग 13,600 रुपये है कीमत 

Optimus ने किया था सूर्य नमस्कार 

Optimus का कुछ महीने पहले एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह नमस्कार और सूर्य नमस्कार करता हुआ नजर आया था. इस वीडियो में रोबोट की बैलेंसिंग काबिलियत दिखाने की कोशिश की थी. यह वीडियो भारत में काफी पसंद भी किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement