scorecardresearch
 

यूक्रेन को झटका! Elon Musk की स्टारलिंक सर्विस अब नहीं मिलेगी फ्री, कुछ दिन पहले एम्बेसडर ने दी थी गाली

Starlink Internet सर्विस ने यूक्रेन-रूस युद्ध में यूक्रेन की बहुत मदद की है. इंटरनेट कनेक्टिविटी में SpaceX की ये सर्विस काफी मददगार रही है लेकिन यूक्रेन को अब यह सर्विस शायद फ्री में नहीं मिलेगी. हाल में SpaceX ने पेंटागन को ऐसा ही कुछ एक लेटर में लिखा है. स्टारलिंक स्पेस इंटरनेट सर्विस है, जिसे स्पेसएक्स मैनेज करता है.

Advertisement
X
यूक्रेन को फ्री नहीं मिलेगी Starlink सर्विस
यूक्रेन को फ्री नहीं मिलेगी Starlink सर्विस

Elon Musk किसी न किसी वजह से हमेशा खबरों में बने रहते हैं. हाल में ही उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध रोकने के लिए एक पोल क्रिएट किया था. इस पर लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा भला बुरा कहा था. यहां तक कि यूक्रेन राष्ट्रपति और दूसरे अधिकारियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी.

Advertisement

वहीं यूक्रेन एम्बेसडर Andriy Melnyk ने एलन मस्क के पोल पर रिप्लाई करते हुए उन्हें गाली तक दे डाली थी. अब रिपोर्ट्स हैं कि मस्क की इंटरनेट सर्विस Starlink यूक्रेन को फ्री सर्विस देने से इनकार कर रही है.

एलन मस्क की स्टारलिंक ने रूस के साथ युद्ध के दौरान इंटरनेट से कनेक्ट रहने में यूक्रेन की काफी मदद की है. इसका मालिकाना हक SpaceX के पास है. रिपोर्ट्स की मानें तो SpaceX ने पेंटागन को एक लेटर लिखा है. इसमें कंपनी ने कहा है कि यूक्रेन को अब उनकी सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस के लिए भुगतान करना होगा.

क्या खत्म हो जाएगी स्टारलिंक?

इस बारे में सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. एलन मस्क ने एक ट्वीट पर रिप्लाई भी किया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मस्क की SpaceX ने पेंटागन से कहा है कि यूक्रेन में स्टारलिंक सर्विस के लिए वे और पेमेंट नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement

इस ट्वीट पर एलन मस्क ने कहा कि शांति के समय कम्युनिकेशन और जंग के समय कम्युनिकेशन में बहुत अंतर है. स्टारलिंक एक कम्युनिकेशन सिस्टम है और वो वॉरफ्रंट पर अभी भी काम कर रहा है, जबकि दूसरे कब के खत्म हो चुके हैं.

Elon Musk

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि रूस स्टारलिंक को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. स्टारलिंक को बचाने के लिए SpaceX ने काफी ज्यादा रिसोर्स लगाया है, लेकिन इसके बाद भी शायद स्टारलिंक न बचे.

यूक्रेन के अधिकारी ने की तारीफ

मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि इंटरनेट फाइबर, फोन लाइन, सेल टावर्स और दूसरे स्पेस बेस्ड कम्युनिकेशन जंग में खत्म हो चुके हैं. सिर्फ स्टारलिंक ही वहां मौजूद है. अभी के लिए.

मस्क के इस बयान का समर्थन यूक्रेन के शीर्ष नेता ने भी किया है. यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने लिखा, निश्चित रूप से मस्क यूक्रेन को सपोर्ट करने वाले दुनिया के टॉप प्राइवेट डोनर्स में से एक हैं. स्टारलिंक हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर का एक जरूरी हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement