scorecardresearch
 

भारत आ रहा है Elon Musk का Starlink इंटरनेट, SpaceX ने Airtel के साथ मिलाया हाथ

Starlink India Launch: Starlink अब जल्दी ही भारत में दस्तक देगा. Elon Musk की कंपनी SpaceX ने भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके तहत भारत में Starlink इंटरमेट प्रोवाइड किया जाएगा.

Advertisement
X
Starlink, a service provided by SpaceX, is an international telecommunications provider offering coverage in over 100 countries. (Photo: Getty Images)
Starlink, a service provided by SpaceX, is an international telecommunications provider offering coverage in over 100 countries. (Photo: Getty Images)

Starlink India Launch: Elon Musk का Starlink काफी समय से भारत आने की तैयारी में है. अब Starlink ने भारतीय टेलीकॉम जायंट Airtel के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत Starlink satelitte इंटरनेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

हालांकि अभी SpaceX को भारतीय अथॉरिटीज से लाइसेंस मिलना बाकी है. क्योंकि बिना लाइसेंस के कंपनी भारत में सर्विस नहीं दे सकती है. एयरटेल ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि SpaceX के साथ कंपनी ने करार किया है. 

भारत में Starlink आता है तो Airtel के ज़रिए यहां Starlink के इक्विपमेंट्स बेचे जा सकते हैं. इस पार्नटर्शिप से दोनों ही कंपनियों को फायदा होगा. क्योंकि एयरटेल Starlink का इंफ्रास्ट्रक्चर यूज़ कर पाएगा वहीं, Starlink के लिए भारत में एक्सपैंशन आसान हो जाएगा. एयरटेल के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा Starlink को भी मिलेगा. 

ग़ौरतलब है कि Elon Musk का Starlink दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो रहा है. ये ट्रेडिशनल फाइबर ऑप्टिक्स से अलग है, क्योंकि यहां इंटरनेट सैटेलाइट के ज़रिए डायरेक्ट मिलता है. इसके लिए छत पर कंपनी का एंटेना लगाना होता है जो Starlink के सैटेलाइट से कनेक्ट होता है. 

Advertisement
Starlink के सैटेलाइट दूसरे सैटेलाइट के मुकाबले काफी नीचे होते हैं और इस वजह से कनेक्टिविटी फास्ट रहती है. यहां तक उड़ते हुए जहाज़ में भी Starlink का इंटरनेट काफी तेजी से काम करता है. 

Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल वित्तल ने कहा है कि भारत में नेक्स्ट जेनेरेशन सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए SpaceX के साथ करना एक बड़ा माइलस्टोन की तरह है.

एयरटेल हेड ने ये भी कहा कि ये कोलैबोरेशन भारत के रिमोट पार्ट में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने के लिहाज़ से बेहतरीन है. इससे रिमोट एरिया में भी वर्ल्ड क्लास हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिलेगी. 

SpaceX के प्रेसिडेंट Gwynne Shotwell ने Airtel और SpaceX की पार्टनर्शिप पर खुशी जताई है और  कहा है कि भारत के लोगों के लिए Starlink ट्रांसफॉर्मेटिव इंपैक्ट लाएगा. उन्होंने कहा है कि Starlink दुनिया भर में बिज़नेस और ऑर्गानाइजेशन्स को भी कनेक्ट कर रहा है. 

Starlink का क्या होगा फायदा?

Starlink भारत आने के बाद ज्यादा फायदा रिमोट एयिराज में होगा, क्योंकि वहां फाइबर ऑप्टिक्स नहीं पहुंच पाते हैं. जहां ऑलरेडी फाइबर इंटरनेट है वहां शुरुआत में Starlink का कोई खास मतलब नहीं रहेगा. क्योंकि फाइबर केबल के जरिए पहले से ही फास्ट इंटरनेट मिल रहा है. 

Starlink भारत में कितने तरह की सर्विस लेकर आएगा ये भी देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि अमेरिका में कंपनी के पास कई प्लान्स हैं. इनमे पोर्टेबल प्लान्स हैं जिसके तहत यूजर स्टारलिंक एंटेना लेकर कहीं भी घूम सकता है. ट्रैवल के दौरान गाड़ी की छत पर भी Starlink का इंटरनेट एंटेना लगा कर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस पाई जा सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement