Elon Musk को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें दावा किया है कि वे ड्रग्स लेते हैं. कई बार उन्होंने Tesla बोर्ड मेंबर्स के साथ भी ड्रग्स लिया है. यह जानकारी वॉल स्ट्रीट ऑफ जर्नल ने दी. Elon Musk द्वारा लिए लिए जा रहे इस अवैध ड्रग लेने की जानकारी Tesla और Space X के मौजूद पूर्व डायरेक्टर को भी जानकारी है.
Elon Musk ने ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी खबरों को लेकर X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके जवाब दिया है. उन्होंने कहा, अगर ड्रग्स मेरी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है, तो मैं इसको जरूर लूंगा.
रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Elon Musk ने अपने बोर्ड मेंबर्स के साथ ज्यादा क्वांटिटी में अवैध ड्रग का इस्तेमाल किया है, जो चिंता की बात है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि Elon Musk द्वारा ड्रग्स लेने की जानकारी उन लोगों से मिली है, जिन्होंने Musk को ड्रग्स लेते हुए देखा है, या फिर किसी ने उन्हें उसकी जानकारी दी है.
इसको लेकर बोर्ड मेंबर ने तो कोई जांच के आदेश दिए और ना ही इसको लेकर चिंता जाहिर की. हाल ही में एक अमेरिकी अदालत ने Elon Musk और उनके डायरेक्टर के बीच संबंधों को लेकर आलोचना की थी.
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम यूजर्स की बल्ले बल्ले, 1 हजार फॉलोअर्स वाले भी होंगे मालामाल!
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले भी दावा किया जा चुका है कि Elon Musk अक्सर प्राइवेट पार्टियों में कोकीन, एक्सटेसी जैसे ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. Elon Musk के वकील एलेक्स एस्पिरो ने बताया कि SpaceX में मस्क का नियमित तौर पर ड्रग्स का टेस्ट होता था, लेकिन वह कभी भी इस टेस्ट में फेल नहीं हुए.
Elon Musk के कुछ दोस्तों और डायरेक्टरों का कहना है कि उन्होंने मस्क के साथ इसलिए ड्रग्स लिया करते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि ऐसा ना करने पर वे उनसे नाराज हो सकते थे. ऐसे में बोर्ड मेंबर्स मस्क से अलग होने का जोखिम नहीं लेना चाहते थे. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
ये भी पढ़ेंःभारत में बढ़ रही iPhone की डिमांड, Apple ने की जबरदस्त सेल, इतनी हुई ग्रोथ
Elon Musk छह कंपनियां चलाते हैं, जिसमें Tesla, SpaceX, X (पुराना नाम Twitter), The Boring Co, Neuralink और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप xAI हैं.