scorecardresearch
 

इंसानों के सभी काम करेगा Tesla का रोबोट Optimus? सितंबर में होगा लॉन्च, आखिर क्या है प्लानिंग

Tesla Robot Optimus: टेस्ला जल्द ही अपना पहला रोबोट लॉन्च कर सकता है. यह कोई मामूली रोबोट नहीं होगा बल्कि यह एक ह्यूमनॉइड होगा. इस रोबोट को कंपनी Tesla AI Days इवेंट में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इस रोबोट की खास बातें.

Advertisement
X
Tesla
Tesla
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tesla के रोबोट का नाम Optimus होगा
  • हर वो काम जो इंसान नहीं करना चाहता यह रोबोट करेगा
  • Tesla AI Days इवेंट में हो सकता है लॉन्च

भविष्य की टेक्नोलॉजी पर चर्चा कोई नई बात नहीं है. हर कोई फ्यूचर में आने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते हैं. शायद इसलिए कहा जाता है कि भविष्य का जन्म वर्तमान की कल्पना से होता है.

Advertisement

लगभग 20 साल पहले हम एक स्मार्टफोन की महज कल्पना करते थे, जो आज हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है. रोबोटिक्स ऐसा ही सेगमेंट है, जिसका वर्तमान कल्पनाओं से और फ्यूचर संभावनाओं से भरा हुआ है. 

ऐसे ही एक रोबोट से शायद हम इस साल रू-ब-रू हो सकते हैं. इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के CEO एलॉन मस्क इस साल अपना पहला ह्यूमनॉइड लॉन्च कर सकते हैं. ह्यूमनॉइड यानी ह्यूमन और एंड्रॉयड का मिला हुआ रूप.

टेस्ला ने इस रोबोट को पिछले साल Tesla AI Days में टीज किया था, जो अगस्त में हुआ था. इस साल के Tesla AI Day की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. 

क्या Optimus की वजह से टेस्ला ने टाला अपना इवेंट?

19 अगस्त 2022 को होने वाला यह इवेंट अब 30 सितंबर को होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला ने इस इवेंट को अपने ह्यूमनॉइट की लॉन्चिंग की वजह से आगे बढ़ाया है.

Advertisement

मस्क Tesla AI Day इवेंट में एक वर्किंग Optimus प्रोटोटाइप अनवील कर सकते हैं. Optimus या Optimus Subprime एक ह्यूमनॉइड होगा. इसके वर्जन 1 का प्रोडक्शन साल 2023 में शुरू हो सकता है. 

हर एक काम जो इंसान नहीं करेगा वह रोबोट करेगा

एलॉन मस्क की मानें तो उनका ये रोबोट वह सभी काम करेगा, जो एक इंसान नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि आपको भले ही यह एक कल्पना लग रही हो, लेकिन हम इसे बनाएंगे और यह सेफ भी होगा, टर्मिनेटर जैसा कुछ नहीं होगा. मस्क का मानना है कि उनका यह रोबोट कार के मुकाबले दुनिया को और बेहतर बनाएगा.

कम होगी लेबर कॉस्ट?

मस्क इन मशीन की मदद से लेबर कॉस्ट को कम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि किसी अर्थव्यवस्था की नींव ही लेबर पर रखी गई है.

क्या हो अगर आपके पास काम करने वालों की कमी ही नहीं हो. एलॉन का कहना है कि भले ही इंसानों के काम को ऑप्टिमस कर लेगा, लेकिन वह इंसानों के लिए खतरा नहीं बनेगा.

Advertisement
Advertisement