scorecardresearch
 

चीनी ऐप WeChat की राह चला X, अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगी पेमेंट सर्विस

Tesla CEO Elon Musk की कंपनी X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने Visa के साथ पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है. अब इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही डिजिटल पेमेंट की सर्विस देखने को मिलेगी. यह सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी. Elon musk के Everything App के लिए यह पार्टनरशिप मील का पत्थर साबित होगी.

Advertisement
X
Elon Musk फिर से ला रहे फाइनेशिंयल सर्विस.
Elon Musk फिर से ला रहे फाइनेशिंयल सर्विस.

Tesla CEO Elon Musk ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है और अब X ऐप का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स डिजिटल पेमेंट का फायदा उठा सकेंगे. मंगलवार को कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर Visa के साथ पार्टनरशिप की है और X Money Account को जल्द लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले साल 1999 में X.com नाम की डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत की थी.  

Advertisement

X Money Account, एक डिजिटल वॉलेट होगा, इसकी मदद से यूजर्स रकम सेंड और रिसीव कर सकेंगे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए अलग से कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगा. X प्लेटफॉर्म पर रहते हुई इस सर्विस का फायदा उठाया जा सकेगा. 

Wechat जैसी सर्विस 

X प्लेटफॉर्म लगातार Everything App बनाने पर काम कर रहा है, जहां पर Elon Musk सभी तरह की डिजिटल सर्विस देना चाहते हैं. फिर चाहे वो शॉपिंग हो, चैटिंग हो या फिर वीडियो आदि देखना. यह WeChat से काफी मिलता है, जो एक चीनी ऐप है और इस पर बहुत से डिजिटल सर्विस मौजूद हैं. इसमें चैटिंग, वीडियो, शॉपिंग, डिजिटल पेमेंट, गेम, लोकेशन शेयरिंग आदि के नाम शामिल हैं.  

X CEO ने बताया, कितनी अहम है ये पार्टनरशिप 

X CEO Linda Yaccarino के मुताबिक, Visa द्वारा दी जाने वाली सर्विस की मदद से X यूजर्स अपने बैंक अकाउंट्स और डिजिटल वॉलेट की मदद से रकम को सेंड कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म पर डिजिटल सर्विस की मदद से यूजर्स अपने डेबिट कार्ड को कनेक्ट कर सकेंगे और रकम को ट्रांसफर कर सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DeepSeek Explained: चीनी AI ऐप ने ChatGPT को छोड़ा पीछे, जानिए कैसे करता है ये काम

Everything App के लिए मील का पत्थर साबित होगी 

Yaccarino ने बताया कि Everything App को तैयार करने में यह डील सर्विस मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि Elon Musk का सपना है कि वह X प्लेटफॉर्म को One-Stop Platform बनाना चाहते हैं. इसकी मदद से वे एक ही प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया, फाइनेंस और AI जैसी सुविधाओं को देना चाहते हैं. 

Elon Musk का फाइनेंशियल ऐप से पुराना नाता 

डिजिटल पेमेंट की दुनिया से Elon Musk का पुराना नाता है. साल 1999 में X.com के को-फाउंडर रहे थे, जो एक प्रकार का ऑनलाइन बैंक था. प्लेटफॉर्म तेजी से पॉपुलर हुआ और शुरुआती कुछ महीने में 2 लाख कस्टमर को अट्रैक्ट किया. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk और Sundar Pichai साथ में फोन चलाते दिखे, जानिए स्मार्टफोन्स के मॉडल और कीमत

इसके बाद साल 2000 में X.com का मर्जर Confinity के साथ हो गया, जिसे अब मनी ट्रांसफर सर्विस PayPal के रूप में जाना जाता है. फिर दो साल बाद e-Bay ने Paypal को एक्वायर कर लिया. करीब दो दशक के बाद Elon Musk फिर से डिजिटल पमेंट में एंटर करने जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement