Twitter के नए मालिक Elon Musk इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं. लेकिन, Elon Musk ने ट्विटर ऑफिस में भी बदलाव किया है. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर में कुछ ऑफिस स्पेस को बेडरूम में बदल दिया है.
सोशल मीडिया पर ऑफिस स्पेस में बने बेडरूम की तस्वीरों को काफी शेयर किया जा रहा है. ये बदलाव उन्होंने उन कर्मचारी के लिए इस स्पेस में बदलाव किया है जो नए काम कल्चर की वजह से काम करते हुए थक जाते हैं और घर जाने का समय नहीं मिल पाता है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद सैन फ्रांसिस्को डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन ध्यान भी इसने आकर्षित किया है. फर्म की जांच भी शुरू हो गई है क्योंकि बिल्डिंग अभी केवल कमर्शियल काम के लिए रजिस्टर्ड है.
रिपोर्टर ने ट्वीट करके दी जानकारी
ट्विटर पर बीबीसी के एक रिपोर्टर जेम्स क्लेटन ने इन बेडरूम की फोटो शेयर की हैं. इसमें दिखाया गया है कि बेडरूम को मिनिमम फर्नीचर के साथ तैयार किया गया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि ये ट्विटर के अंदर की तस्वीरें हैं. इस कमरे को कर्मचारियों के सोने के लिए बेडरूम में बदल दिया गया है. इसमें कपड़े साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन को भी इंस्टॉल किया गया है.
हालांकि, इसकी जांच भी शुरू हो गई है क्योंकि ये एक कमर्शियल बिल्डिंग है. दूसरी तस्वीर में अलमारी दिखाई दे रही है जबकि एक तस्वीर में सोफे को सिंगल बेड में चेंज करते हुए दिखाया गया है.
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बिल्डिंग के हर फ्लोर पर चार से आठ बेडरूम तैयार किए गए हैं.
कमरे में बड़ा कॉन्फ्रेंस रूम, टेलीप्रजेंस मॉनिटर, पर्दे, गद्दे मौजूद हैं. इसके अलावा कमरे में कालीन, लकड़ी की टेबल, क्वीन साइज बेड, टेबल लैंप और दो ऑफिस वाली कुर्सियां भी मौजूद हैं.
तस्वीर सामने आने के बाद जांच अधिकारी ने बताया कि वो जांच कर रहे हैं कि बिल्डिंग का उपयोग किस काम के लिए किया जा रहा है.