scorecardresearch
 

गांजा फूंकते हुए बोर्ड मीटिंग वाली फोटो के बाद, Elon Musk ने पूछा- Twitter हेडक्वार्टर को शेल्टर बना दें?

Elon Musk News: एलॉन मस्क ट्विटर को लेकर लगातार यूजर्स से पोल के जरिए सवाल कर रहे हैं. उन्होंने हाल में ही ट्विटर के सैनफ्रांसिस्को हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर बनाने को लेकर पोल किया है. इससे पहले उन्होंने गांजा फूंकते हुए एक फोटो भी शेयर की थी.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk ने ट्वीट किया नया पोल
  • क्या अब हेडक्वार्टर को शेल्टर होम बनाएंगे मस्क?
  • पहले भी कई पोल कर चुके हैं

Elon Musk की ट्विटर में एंट्री के बाद से कुछ और हुआ हो या नहीं, लेकिन ट्विटर को लेकर ताबड़तोड़ ट्वीट जरूर हो रहे हैं. ये ट्वीट्स कोई और नहीं बल्कि खुद एलॉन मस्क ही कर रहे हैं. कभी गांजा फूकते हुए बोर्ड मीटिंग तो कभी ट्विटर के नए फीचर को लेकर एलॉन मस्क लगातार कुछ न कुछ ट्वीट कर रहे हैं. अब उन्होंने एक और पोल किया है, जो ट्विटर से ही जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

मस्क ने पूछा है कि Twitter के सैनफ्रांसिस्को वाले हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर बना दिया जाए, क्योंकि यहां कोई दिखाई नहीं देता है. इसके जवाब में उन्होंने Y और N दो ऑप्शन दिए हैं. 10 अप्रैल की सुबह क्रिएट किए गए इस पोल पर खबर लिखे जाने तक 683,129 वोट्स पड़ चुके हैं. वहीं उनके पोल को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. 

ट्विटर में है वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन

Twitter उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो अपने कर्मचारियों को उनकी इच्छा के अनुसार हमेशा के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑफर कर रही है. वहीं इस साल की शुरुआत में कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह अपने सैनफ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर को 80 हजार स्कॉयर फीट तक एक्सपैंड कर रही है.

उस वक्त कंपनी के कहा था कि सैनफ्रांसिस्को फिलहाल उनका सबसे बड़ा हब है और वह ग्लोबली ग्रो कर रहा है. कंपनी ने कहा था कि वह अपने कर्मचारियों को उनकी मर्जी के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम हमेशा के लिए दे रहे हैं. 

Advertisement

सबसे बड़े स्टेक होल्डर हैं एलॉन मस्क

बता दें कि Elon Musk ने ट्विटर के 9.2 परसेंट पैसिव स्टेक खरीद लिए हैं. इसके बाद वह कंपनी में सबसे बड़े स्टेक होल्डर बन गए हैं. साथ ही ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल से एलॉन मस्क को ट्विटर के बोर्ड्स में शामिल करने की भी घोषणा कर दी है.

ट्विटर में मस्क की एंट्री के बाद से ही वह लगातार इस तरह के पोल क्रिएट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने Twitter Blue के लिए कुछ खास फीचर्स का भी ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर मर रहा है, करके एक पोस्ट शेयर किया था. 

Advertisement
Advertisement