scorecardresearch
 

Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने मानी गलती, कहा- अब इसे ठीक करूंगा

Elon Musk Twitter Deal: एलॉन मस्क और ट्विटर डील के बाद जैक डोर्सी ने एक लंबा ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अब तक जो फैसले लिए गए वह सब मेरी जिम्मेदारी थी. अगर हम गलत कर रहे थे तो अब इसे सही करेंगे. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
X
Jack Dorsey
Jack Dorsey
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की है
  • Twitter की पॉलिसी का विरोध कर रहे एलॉन मस्क
  • जैक डोर्सी ने ट्वीट कर मानी अपनी गलती

Elon Musk की ट्विटर में एंट्री के बाद से बहुत-सी चीजों को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बात चाहें ट्विटर के अब तक के काम करने के तरीकों की हो या फिर अपकमिंग फीचर्स की, हर एक बात को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement

एलॉन मस्क का अगला कदम क्या होगा इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है, लेकिन ट्विटर के एक्स बॉस और को-फाउंडर Jack Dorsey ने कई सारे ट्वीट किए हैं. दरअसल, मस्क सीधे तौर पर ट्विटर की सेंसरशिप और मॉनिटरिंग पॉलिसी की आलोचना करते हैं.

वह ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं और इस बात को लेकर कंपनी के कई कर्मचारी अपनी नौकरी को सेफ नहीं मान रहे हैं. ऐसे एम्पलाइज जिन्हें उम्मीद थी कि जैक डोर्सी उनके चिंता को कम कर सकते हैं, उनके हाथ निराशा लगेगी. जैक ने कई सारे ट्वीट कर बहुत सी बातें कही हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Jack Dorsey ने क्या लिखा?

जैक डोर्सी ने लिखा, 'हाल में ही मैंने ट्विटर से ब्रेक लेने की कोशिश की थी, लेकिन मैं जरूर कहूंगा कि कंपनी ने हमेशा मौजूद जानकारी में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. जो भी फैसले लिए गए थे वह मेरी जिम्मेदारी थे. अगर हम गलत थे या अब तक गलत कर रहे थे, तो हम इसे स्वीकार करेंगे और उसे सही करेंगे.'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'इस काम को करते रहने का मतलब है कि आप एरिना में हैं. जो भी कहा गया है अब वह मैटर नहीं करता. जो चीज मैटर करती है वह है कि सर्विस कैसे काम और एक्ट करती है और कितनी जल्द इसे सीख और बेहतर कर सकते हैं. मेरी सबसे बड़ी विफलता जल्दबाजी वाला हिस्सा रही है. मुझे विश्वास है कि कम से कम इस हिस्से का जिक्र किया गया है और इसे ठीक किया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'यह भी गलत होगा कि कोई व्यक्ति या कंपनी इस जिम्मेदारी को उठाए. जैसा की मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं किसी परमानेंट बैन (लीगल एक्टिविटी को छोड़कर) पर विश्वास नहीं करता हूं. इसलिए हमें एक प्रोटोकॉल की जरूरत है, जो ऊपर की लेयर को रिसाइलेंट कर सके.'

Advertisement
Advertisement