scorecardresearch
 

Elon Musk अब कौन-सी कंपनी खरीदेंगे? Coca-cola या McDonald, बताया अपना प्लान

Elon Musk Twitter News: ट्विटर खरीदने के बाद अब एलॉन मस्क कौन-सी कंपनी खरीद सकते हैं? वैसे इस सवाल का जवाब तो मस्क के पास ही होगा, लेकिन उनके लेटेस्ट ट्वीट्स अगले टारगेट की ओर इशारा कर रहे हैं. आइए जानते हैं एलॉन मस्क अब किस कंपनी को खरीदने वाले हैं.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter
  • अब अगला टारगेट कौन सी कंपनी हो सकती है
  • Twitter पर ही एलॉन मस्क ने दिया जवाब

टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने की डील कर ली है. जल्द ही इस डील को पूरा कर लिया जाएगा और फिर ट्विटर का मालिकाना हक एलॉन मस्क को मिल जाएगा. एक महीने से भी कम वक्त में हुई इस डील के बाद अब लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि मस्क आगे किस कंपनी को खरीदेंगे.

Advertisement

वैसे यह तो मस्क ही जानते हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा? लेकिन गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर कोका-कोला और McDonald को लेकर कुछ कहा है, जो बेहद दिलचस्प हैं. आइए जातने हैं क्या है मस्क का नया प्लान?  

क्या है Elon Musk का नया प्लान?

दरअसल, 28 अप्रैल की सुबह (भारतीय समयानुसार) एलॉन मस्क ने ट्वीट किया कि अब वह Coca-Cola खरीदने वाले हैं. उन्होंने लिखा,'अगला मैं कोका-कोला को खरीद रहा हूं ताकि कोकीन वापस डाली जा सके.'

मस्क के इस ट्वीट के पीछे क्या वजह है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन उनके अलगे कुछ ट्वीट से आप कुछ बातों का अंदाजा जरूर लगा सकते हैं. 

इसके आगे उन्होंने एक ट्वीट कर कहा 'चलिए Twitter को मैक्सीमम फन बनाते हैं!' इसके बाद उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मैं चमतकार नहीं कर सकता हूं, ठीक है.

Advertisement

दरअसल, स्क्रीनशॉट एलॉन मस्क के ही ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट (संभवतः यह ट्वीट उन्होंने किया नहीं है) का है. इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि अब मैं McDonald खरीदने जा रहा हूं और सभी आइसक्रीम मशीन को ठीक करूंगा.

कितनी में हुई Twitter की डील? 

एलॉन मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर को लेकर टिप्पणी शुरू की थी. वह लगातार बोल रहे थे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न्यूट्रल होना चाहिए. अप्रैल की शुरुआत में उन्होंने Twitter में 9.2 परसेंट स्टेक खरीद लिए, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया था.

इसकी जानकारी Twitter CEO पराग अग्रवाल ने दी थी. मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया और बाद में उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑप्शन दिया है.

उन्होंने यह ऑफर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट से दिया था, जिसे कंपनी ने मान लिया है. 16 साल पहले शुरू हुई Twitter को एलॉन मस्क ने एक महीने से भी कम वक्त में खरीद लिया है. खरीदी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Twitter प्राइवेट कंपनी हो जाएगी. 

Advertisement
Advertisement