scorecardresearch
 

Elon Musk ने खरीदा Twitter, क्या अब कंपनी के CEO पराग अग्रवाल की होगी विदाई?

Elon Musk ने ट्विटर को खरीद लिया है. अब लोग सवाल कर रहे हैं कि ट्विटर के CEO Parag Agrawal का क्या होगा? जानिए क्या हो सकता है मस्क का गेम प्लान?

Advertisement
X
Elon Musk & Parag Agarwal
Elon Musk & Parag Agarwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Parag Agrawal को पिछले साल ही बनाया गया था CEO
  • अभी बोर्ड मेंबर में भी शामिल हैं पराग अग्रवाल

Elon Musk ने आखिरकार माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीद लिया है. ये डील 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3369 अरब रुपये) में हुई है. अब लोगों के मन में बड़ा सवाल ये भी है कि ट्विटर के CEO Parag Agarwal का क्या होगा? 

Advertisement

एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक चांस और दे सकते हैं. इसके पीछे दो वजहें बताई गई हैं. एक तो पराग अग्रवाल अभी ट्विटर बोर्ड मेंबर हैं. इसके अलावा मस्क कंपनी के शेयर की वैल्यू को भी बढ़ाने की ओर देख रहे हैं. इससे पहले Elon Musk ने कहा था 46.5 बिलियन डॉलर में वो कंपनी को खरीदना चाहते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी ट्विटर से किसी को नहीं निकाला जाएगा. बताया जा रहा है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इंप्लाॉइज सेकंड है कि वो डील क्लोज़ होने तक कंपनी के सीईओ बन रहेंगे. हालाँकि डील क्लोज़ होने के बाद उनका रोल क्या होगा ये नहीं कहा है. ये भी कहा है कि डील क्लोज़ होने के बाद क्या होगा ये क्लियर नहीं है. छह महीने के अंदर डील क्लोज़ होने है, तब तक वो सीईओ बने रह सकते हैं.

Advertisement

इसको लेकर माना जा रहा है कि आगे चलकर Elon Musk पराग अग्रवाल को सीईओ पद से हटा सकते हैं. मस्क और पराग अग्रवाल को लेकर कई बातें कही जा रही है. इसमें ये भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी ज्यादा अच्छे रिश्ते नहीं है. 

ये भी माना जा रहा है कि ट्विटर के को-फाउंटर जैक को मस्क कंपनी का एडवाइजर बना सकते हैं. nytimes की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के कई कर्मचारी भी खुश नहीं हैं. उन्हें लगा रहा है मस्क के आने के बाद कई चीजें बदल जाएगी. जो कंपनी के लिए सही नहीं है. 

हालांकि, कई कर्मचारी मस्क के फैन भी हैं. इस वजह से कई कर्मचारियों ने उनकी ट्विटर डील का स्वागत भी किया है. अब मस्क के आने के बाद ये देखने वाली बात होगी कि पराग अग्रवाल कितने दिन ट्विटर के सुपर बॉस बने रहते हैं.


 

Advertisement
Advertisement