Twitter अब X Corp का हिस्सा बन गया है और एलॉन मस्क ने इसका नाम बदलकर X कर दिया है. मस्क के हाथ में कंट्रोल आने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव हो रहे हैं. कंपनी ने भारत में रिकॉर्ड अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी ने जून से जुलाई के बीच 23,95,495 अकाउंट्स को बैन किया है.
इन अकाउंट्स को बैन करने का मूल कारण चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन और नॉन-कंसेंशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देना है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म ने 1,772 अकाउंट्स को देश में आतंक फैलाने की वजह से रिमूव किया गया है. बता दें कि इन अकाउंट्स को बैन करने की जानकारी सभी सोशल मीडिया कंपनियों को IT Rules 2021 के मुताबिक देनी होती है.
जून से जुलाई के बीच ही 3,340 यूजर्स ने ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के तहत शिकायत भी की है. हालांकि, इस रिपोर्ट को कुछ दिनों की देरी से पब्लिश किया गया है.
रिपोर्ट को महीने की पहली तारीख को पब्लिश किया जाना चाहिए था, लेकिन कंपनी ने इसकी जानकारी देर से दी है. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Meta और WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट्स को पहले ही पब्लिश कर दिया है.
वहीं 26 जून से 25 जुलाई के बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने 18,51,022 अकाउंट्स को बैन किया है. इन अकाउंट्स में 2,865 को आतंकवाद प्रमोट करने की वजह से बैन किया गया है. इस दौरान 2,056 भारतीय यूजर्स ने ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के तहत शिकायत की है.
बता दें कि एलॉन मस्क ने ट्विटर को अब X कर दिया है. इस प्लेटफॉर्म का लोगो और नाम दोनों ही बदल दिया गया है. इसके साथ ही मस्क ने इस पर मोनेटाइजेशन की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत कंपनी ऐड्स से मिलने वाले रेवेन्यू का एक हिस्सा यूजर्स से शेयर कर रही है.
ये भी पढ़ें- वो बड़े मौके जब ट्विटर ने भारत सरकार से लिया पंगा, किया था IT मिनिस्टर का अकाउंट लॉक
भारत में भी कंपनी ने कई यूजर्स को पेमेंट देना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही वीडियो कॉलिंग का फीचर जोड़ सकती है.
इसकी जानकारी खुद X की CEO लिंडा याकारिनो ने दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मस्क इस प्लेटफॉर्म को माइक्रोब्लॉगिंग साइट से बदलकर Everything App बनाना चाहते हैं. पहले भी मस्क की ये चाहत सामने आ चुकी है.
पिछले साल मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. उस वक्त उन्होंने Twitter को चीन के WeChat की तरह एक सुपर ऐप बनाने की बात कही थी. मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को खरीदने के बाद से इसमें कई बदलाव भी किए हैं. अभी भी मस्क इसके टेक्निकल एक्सपेक्ट पर फोकस कर रहे हैं. जबकि लिंडा बिजनेस को संभाल रही हैं.