scorecardresearch
 

Elon Musk के X का दावा, केंद्र सरकार ने ब्लॉक कराए पोस्ट और अकाउंट, लेकिन सहमत नहीं

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने भारत सरकार के ऑर्डर के प्रति अपनी असहमति जाहिर की है. X प्लेटफॉर्म के अकाउंट Global Government Affairs ने पोस्ट करके बताया कि भारत सरकार के आदेश के बाद हमने कुछ अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक कर रहे हैं, लेकिन उसे ब्लॉक करने को लेकर हम असहमत हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Elon Musk के X ब्लॉक किए अकाउंट.
Elon Musk के X ब्लॉक किए अकाउंट.

Elon Musk का X (पुराना नाम Twitter) प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार ने हाल ही में X प्लेटफॉर्म को कुछ अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक करने के ऑर्डर दिए थे. X ने इस आदेश को मानते हैं उन अकाउंट पर एक्शन लिया है, लेकिन साथ ही अपनी असहमति दर्ज की है. 

Advertisement

X के Global Government Affairs पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार के आदेश के बाद कुछ एक्स अकाउंट को ब्लॉक या सस्पेंड कर रहे हैं, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए. हालांकि अभी तक ब्लॉक अकाउंट की डिटेल्स सामने नहीं आई है.

X का पुराना नाम Twitter था. Twitter की पॉलिसी थोड़ी अलग हैं, जिसकी वजह से कई बार भारत सरकार और Twitter आमने-सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी कंपनी के मालिक बदल गए हैं. अब इस कंपनी की कमान Elon Musk के पास है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12R Review: क्या ये मिड प्रीमियम Smartphone सेग्मेंट का बेस्ट बन पाएगा?

Global Government Affairs का पोस्ट 

पोस्ट में कहा, भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी किए. इसमें कुछ X अकाउंट और पोस्ट पर एक्शन लेने की बात कही है. इन अकाउंट्स पर जुर्माना और जेल की सजा तक की जानकारी दी है. पोस्ट में आगे कहा कि हम इन अकाउंट्स और पोस्ट्स को केवल भारत में ही ब्लॉक करेंगे. हालांकि इस कार्रवाई से असहमत हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Best Smartphone of 2023: फ्लैगशिप किलर से AI पावर तक, इस साल लॉन्च हुए बेस्ट फोन्स की लिस्ट

भारत सरकार क्यों बंद कराती है अकाउंट ? 

भारत में काम करने वाले सोशल मीडिया कंपनियों को नियम और दिशानिर्देशों के मुताबिक काम करना पड़ता है. सरकार को अगर लगता है कि किसी के पोस्ट या फिर किसी अकाउंट की वजह से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. तो सरकार उस अकाउंट या पोस्ट को ब्लॉक या सस्पेंड करने का ऑर्डर कर सकता है. 

कांग्रेस ने सरकार को घेरा, किया पोस्ट 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की.   X के Global Government Affairs पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया. साथ ही कहा कि सरकार जबरन एक्शन ले रही है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement