Elon Musk का X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस साल X प्लेटफॉर्म पर X TV और X Money की सर्विस देखने को मिल सकती है, जो X के Everything App के सपने को साकार करेगी. कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने X पर पोस्ट करके इन सर्विस के बारे में बताया है.
X की CEO लिंडा याकारिनो ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने प्लान को भी बताया. वे इस ऐप को सोशल मीडिया से आगे बढ़ाना चाहती हैं. अब इसमें X Money और X TV के फीचर्स को शामिल करना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, X Money की मदद से यूजर्स पेमेंट कर सकेंगे. यह काफी हद तक Paytm, PhonePe और Google Pay जैसी सुविधा मिल सकती है. वहीं, X TV की मदद से यूजर्स लाइव स्पोर्ट्स और अन्य मीडिया कंटेंट का फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Elon Musk बने Kekius Maximus, आखिर क्यों बदला नाम? वजह जान कर होंगे हैरान
CEO के पोस्ट में Grok शब्द का भी इस्तेमाल किया है जो AI है. ऐसे में लगता है कि इस प्लेटफॉर्म में AI इंटीग्रेशन कर सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को कई काम करने में सहूलियत भी मिलेगी, हालांकि अभी इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी सामने नहीं आई है.
X प्लेटफॉर्म जब Twitter था, तब साल 2022 में Elon Musk ने इस ऐप को एक्वायर किया था. तब से वे इस ऐप को लेकर बदलाव कर रहे हैं. पहले इसका नाम Twitter से बदलकर X प्लेटफॉर्म किया. इसके साथ ही कंपनी के आइकॉनिक आइकॉन बर्ड से बदलकर X को आइकॉन बनाया.
यह भी पढ़ें: Robot ने काटे Elon Musk के बाल? वायरल वीडियो का ये है सच
इसके बाद उन्होंने X Premium सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की, जिसमें यूजर्स को Blue Tick के अलावा के पोस्ट को एडिट और लॉन्ग पोस्ट करने की सुविधा दी. इसके बाद कंपनी ने इसमें रेवेन्यू शेयरिंग का फीचर शामिल किया, जिसकी मदद से दुनियाभर में कई लोगों को कमाई करने का भी मिला.