scorecardresearch
 

Elvish Yadav यूट्यूब से हर महीने कैसे कमा लेते हैं 15 लाख से ज्यादा? जानिए तरीका

Elvish Yadav एक पॉपुलर Youtuber हैं. वे यूट्यूब से हर महीने 10-15 लाख रुपये तक कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ 2-3 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं उनके पास Porsche 718 Boxster समेत एक आलिशान घर भी है. उन्होंने इतना सबकुछ Youtube की मदद से बनाया है. यूट्यूब पर उनके दो चैनल्स हैं. आइए जानते हैं कि Youtube से कमाई कैसे करते हैं.

Advertisement
X
Elvish Yadav के पास हैं कई महंगी कार.
Elvish Yadav के पास हैं कई महंगी कार.

Elvish Yadav एक पॉपुलर Youtuber हैं और इन दिनों वे रियेलिटी शो Big Boss OTT 2 में देखे जा सकते हैं. एलविश यादव अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की  Porsche 718 Boxster कार समेत एक आलिशान घर भी है. ये सब उन्हें Youtube से होने वाली कमाई से मिला है. आइए जानते हैं इस यूट्यूबर की मंथली इनकम कितनी है और Youtube से कैसी इतनी कमाई होती है? 

Advertisement

Elvish Yadav की मंथली कमाई करीब 10- 15 लाख रुपये है और उनका नेटवर्थ करीब 2-3 करोड़ रुपये है. बताते चलें कि Youtube पर उनके दो चैनल्स हैं, जिनसे वे कमाई करते हैं. Elvish Yadav  के पास बेहतरीन कार कलेक्शन भी है, जिन्हें वे अक्सर अपने पोस्ट या वीडियो में दिखाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में वे Big Boss OTT 2 में रोते हुए नजर आए थे. इस कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खाने ने उन्हें कुछ कहा था, जिसके बाद वह भावुक हो गए. 

ये भी पढ़ेंः मुफ्त मिल रही है YouTube Premium मेंबरशिप, ऐसे करें क्लेम

Elvish Yadav का कार कलेक्शन 

Elvish Yadav के पास खुद की कई कार मौजूद हैं, जिनमें Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर के नाम शामिल हैं. Porsche 718 Boxster की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है. यह कार 0-100 प्रति किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 5.1 सेकेंड में पकड़ लेती है. इस कार में 2.0-liter turbocharged इंजन दिया है, जो  300 horsepower और 380 Nm का torque जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा की है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंःYouTube से कितनी होती है कमाई? 1000 व्यूज आने पर मिलते हैं इतने रुपये, जानिए डिटेल्स

Youtube से कैसी होती है कमाई?

Youtube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads पर आने वाले रेवेन्यू को देता है. ये रेवेन्यू शेयर अलग-अलग क्रिएटर्स के लिए अलग-अलग हो सकता है, जो कंटेंट कैटेगरी, रीजन और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करता है. कई कंटेंट क्रिएटर्स Ads रेवेन्यू का 55 परसेंट तक कमाई कर सकते हैं.

ये होती हैं शर्तें 

क्रिएटर्स को Youtube से कमाई करने के लिए YouTube Partner Program का हिस्सा बनना पड़ता है. इसके क्वालिफाई के लिए यूजर्स के चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटों का वॉच ऑवर टाइम होना चाहिए. क्रिएटर्स YouTube Shorts के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. इसके रेवेन्यू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. साल 2022 के डेटा की बात करें तो अमेरिका में यूट्यूबर्स की कमाई लगभग 4600 डॉलर (लगभग 3,77,234 रुपये) मंथली हुई. 

मोनेटाइज कैसे करें 

Youtube चैनल को मॉनिटाइज करने के लिए कुछ जरूरी नियम व शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना होगा. एक बार YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा बनने के बाद यूजर्स कमाई शुरू कर सकते हैं.  individual videos पर Ads लगाने के लिए यूजर्स को इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जिसे Google Help पेज पर लिस्टेड किया है. 

Advertisement
  • पहले YouTube अकाउंट में Sign in करें. 
  • इसके बाद YouTube Studio के ऑप्शन में जाएं. 
  • वहीं menu में Select Content पर जाएं. 
  • इसके बाद वीडियो को सिलेक्ट करें 
  • इसके बाद लेफ्ट मेन्यू में Monetization को सिलेक्ट करें. 
  • इसमें आप किस तरह के Ads चलाना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर सकते हैं. 
  •  इसके बाद आखिर में सेव कर दें.

Youtube से कई लोग मालामाल 

Youtube की मदद से बहुत से लोग हैं, जो अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसमें भुवन बाम, कैरीमिनाटी, संदीप माहेश्वरी, सौरव जोशी, हर्ष बेनिवाल, प्राजक्ता कोहली समेत कई नाम शामिल हैं. जहां सौरव जोशी जैसे लोग बता चुके हैं कि Youtube से होने वाली कमाई के आने से पहले वे कैसे और कहां रहते थे और अब कहां रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement