scorecardresearch
 

भूकंप आते ही फोन करेगा अलर्ट, स्मार्टफोन में है Earthquake Detector

दिल्ली-NCR में सोमवार सुबह 5:36 पर 4 स्केल के तेज झटके महसूस किए गए, लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल का एक खास फीचर बताने जा रहे हैं, जिससे आपको भूकंप का अलर्ट मिलेगा. Google का यह फीचर सभी Android मोबाइल यूजर्स को मिलता है. हालांकि ब्राजील में इस सिस्टम को गलत जानकारी की वजह से बंद भी किया जा चुका है. आइए इस सिस्टम के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Google का भूकंप सिस्टम. (फोटो: Google)
Google का भूकंप सिस्टम. (फोटो: Google)

सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली-NCR समेत उत्तर-भारत के कई शहरों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-NCR में 4 स्केल के तेज झटके महसूस किए गए. यहां आपको सेफ्टी के मद्देनजर मोबाइल का एक खास फीचर बताने जा रहे हैं, जिससे आपको भूकंप का अलर्ट मिलेगा.  

Advertisement

Google की तरफ से  Android Earthquake Alerts System प्रोवाइड कराया जाता है, जो सभी एंड्रॉयड फोन में काम करता है. यह फीचर भारत में मौजूद हैं, जबकि हाल ही में ब्राजील में इस फीचर को बंद कर दिया जा चुका है. ब्राजील में इसको बंद करने के पीछे की वजह फेक जानकारी को देना है.  

Android में ऑन करना होता है ये फीचर 

Google Android स्मार्टफोन में इस फीचर को एक्टीवेट करना होता है. इसके लिए यूजर्स को मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर इसे इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. 

Android फोन में है ये सेंसर 

सभी Android smartphone के अंदर छोटा सा Accelerometers है, जो छोटे Seismometers की तरह काम करता है. जब स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगा होता है तो यह भूकंप को शुरुआती स्टेज में ही पहचान लेता है. इसकी जानकारी खुद Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग

ऐसे मिलती है भूकंप केंद्र की जानकारी  

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जैसे एक ही लोकेशन के Android स्मार्टफोन एक साथ एक जैसी कंपन करने लगेंगे, उसके बाद गूगल को भूकंप के केंद्र की जानकारी मिलती है. फिर वह आसपास के इलाकों तक भी इस जानकारी को अलर्ट के जरिए पहुंचाता है. Google का मानना है कि भूकंप की गति से कई गुना तेज इंटरनेट सिग्नल्स होते हैं, जो लाइट की स्पीड पर चलते हैं. 

कहां है ये Android Earthquake Alerts?

Android स्ममार्टफोन में Earthquake Alerts को इनेबल और डिसेबल करने की जानकारी है. हालांकि जब हमने इस फीचर को Android स्मार्टफोन में चेक किया, तो वहां ऐसा कोई फीचर नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: सालों बाद यूजर्स को मिल रहा है कुछ नया, बदल गया है ट्रेंड, अब ऐसे दिखेंगे स्मार्टफोन्स

क्या 100 परसेंट कारगर है ये फीचर?

Google के इस फीचर की एक्युरेसी को लेकर कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं. 2-3 दिन पहले ही भूकंप की गलत जानकारी के चलते ब्राजील में Google के इस अलर्ट सिस्टम को डिएक्टिवेट किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, भारत में यह फीचर अभी लाइव है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement