5G भारत में लॉन्च हो चुका है. लेकिन, अभी सभी लोगों तक इसकी सर्विस नहीं पहुंच पाई है. पूरे देश में 5G को पहुंचने में कुछ वक्त लगेगा. लेकिन, फाइबर ब्रॉडबैंड के जरिए आप अभी भी हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.
ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने एक High Speed Internet प्लान ऑफर में पेश किया है. इससे यूजर्स को 400Mbps तक की स्पीड मिलेगी. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान को चार सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. यानी इस प्लान को 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने और एक साल के लिए लिया जा सकता है.
सालभर वाला प्लान है सस्ता
अगर आप 3 महीने के लिए इस प्लान को लेते हैं तो आपको मंथली 833 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 6 महीने का मंथली खर्च 699, 9 महीने का मंथली खर्च 659 रुपये है. अगर आप पूरे साल के लिए इस प्लान को लेते हैं तो आपको महीने के 599 रुपये खर्च करने होंगे.
कंपनी के अनुसार, इंस्टॉलेशन के लिए कोई कनेक्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि Excitel साथ में ONU डिवाइस दे रहा है जिसके लिए 2000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. कंपनी का दावा है इस डिवाइस में खराबी आने पर इसे 5 वर्किंग डे में बदल दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इस बेसिक प्लान के साथ कंपनी OTT सब्सक्रिप्शन बेनिफिट नहीं दे रही है. जबकि यूजर्स अपनी सुविधानुसार OTT सब्सक्रिप्शन को ब्रॉडबैंड प्लान में ऐड कर सकते हैं. 400Mbps प्लान के अलावा कंपनी दूसरे भी ब्रॉडबैंड्स प्लान्स ऑफर करती है.
यूजर्स के पास 200Mbps और 300Mbps ब्रॉडबैंड प्लान का भी ऑप्शन है. 200Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान का सब्सक्रिप्शन 424 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको ये प्लान सालभर के लिए लेना होगा.