Donald Trump पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे बाल-बाल बचे. इस हमले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. Donald Trump अमेरिका में साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. ऐसे में Meta ने उन पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला लिया है.
Meta ने शुक्रवार को कहा था कि Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैं. ऐसे में Meta का मानना है कि सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए, अन्य उम्मीदवार प्रचार के लिए Meta के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी तरह से Donald Trump भी इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंग पर Meta ने साल 2021 में बैन लगा दिया था. दरअसल, साल 2021 के दौरान अमेरिका में एक हिंसा हुई थी और उसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था. इसके बाद Meta के फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर उन्हें बैन कर दिया था.
यह भी पढ़ें: चोरों की आएगी शामत, Google लाया नया फीचर, चोरी किए मोबाइल हो जाएंगे कबाड़
अमेरिका के कैपिटल हिल में 6 जनवरी 2021 कोएक हिंसा हुई थी. इसके बाद ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट् पर बैन लगा दिया था. मेता के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने पाबंदी को हटाते हुए कहा, कंपनी का माना है कि अमेरिकी लोगों को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित व्यक्तियों को समान तरीके सुना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Google Maps ने किया गुमराह, घने जंगल में फंसा 5 दोस्तों का ग्रुप
इससे पहले X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) और Youtube पर भी बैन लगाए थे और वे उन्हें हटा भी चुके हैं. वहीं हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप Tiktok को जॉइन किया था, जबकि पहले वे खुद अमेरिका में इस ऐप को बैन करना चाहते थे.