scorecardresearch
 

जकरबर्ग ने लॉन्च किया 1 हजार महीने वाला प्लान, क्या Facebook-Instagram चलाने के भी देने होंगे पैसे?

ट्विटर के बाद Facebook और Instagram के लिए भी कंपनी ने चार्ज की घोषणा कर दी है. हालांकि, इससे आम यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये चार्ज उनसे लिया जाएगा जो अपना अकाउंट वेरिफाइड करवाना चाहते हैं. भारत में भी जल्द इस सर्विस को पेश किया जा सकता है.

Advertisement
X
FB-Instagram के लिए चार्ज की हो रही है बात
FB-Instagram के लिए चार्ज की हो रही है बात

Meta Verified को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए दी है. ये कंपनी का सब्सक्रिप्शन मॉडल है जिसके लिए मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि यूजर्स को लगभग 1 हजार रुपये प्रति महीने का चार्ज देना होगा. ये चार्ज फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए लगाया जाएगा. 

Advertisement

हालांकि, कई लोगों के मन में अब ये सवाल आ रहा है कि क्या फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाना अब फ्री नहीं रहेगा? अगर ये फ्री रहेगा तो फिर किस चार्ज की बात लगातार हो रही है? यहां पर आपको इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. 

आपको याद होगा हाल ही में ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी. इससे यूजर्स चार्ज लेकर एडिशनल बेनिफिट्स का फायदा ले सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा बेनिफिट नाम के आगे ब्लू टिक या वेरिफाइड बैज मिलना है. कई लोग इसको स्टेटस सिंबल की तरह देखते हैं. अब उसी का फायदा कंपनियां उठाने में लगी हैं. 

मस्क ने ट्विटर से की थी शुरुआत

फेसबुक-इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अभी तक नोटेबल लोगों को ही ब्लू टिक दिया जाता था. इससे अकाउंट के सही होने का पता चलता है. लेकिन मस्क ने इसमें बदलाव करते हुए उनलोगों को भी ब्लू टिक देने की बात कही जो कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं. 

Advertisement

फेसबुक पर भी ब्लू टिक के लिए चार्ज

अब ऐसे ही प्लान की घोषणा मेटा ने भी कर दी है. इससे यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड को भी दिखाना होगा. इसको फिलहाल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पेश किया गया है. 

कंपनी इसके लिए लगभग 1 हजार रुपये चार्ज कर रही है. कंपनी ने कहा है कि इससे फेक अकाउंट्स से लड़ने में मदद मिलेगी. पैसे देने के बाद और आईडी कार्ड वेरिफाई करवाने के बाद यूजर के नाम के आगे ब्लू टिक लग जाएगा. इससे दूसरों के लिए ऑथेंटिक अकाउंट को पहचानने में मुश्किल नहीं होगी. आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. 

क्या फ्री नहीं रहेगा फेसबुक-इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना?

अभी पेड सर्विस भारत में नहीं आई है लेकिन कुछ हफ्तों में इसे देश में भी लॉन्च किया जा सकता है. वेरिफाइड पेड सर्विस लॉन्च होने के बाद भी फेसबुक-इंस्टाग्राम को आप पहले की तरह ही फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे. इस पर केवल ब्लू बैज हासिल करने के लिए आपको चार्ज देना होगा. अगर आप कोई चार्ज नहीं भी देते हैं फिर आपके लिए ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पहले की तरह ही फ्री रहेंगे. 

Advertisement

हालांकि, माना जा रहा है आने वाले समय में कंपनी चार्ज देने वाले या पेड यूजर्स के लिए एडिशनल फीचर्स की घोषणा कर सकती है या अनपेड यूजर्स को कुछ फीचर्स यूज करने पर रिस्ट्रिक्शन लगा सकती है. ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन अभी आप बिना चार्ज के भी फेसबुक और इंस्टा यूज कर पाएंगे. 

Advertisement
Advertisement