scorecardresearch
 

ऐसा दिखता है फेसबुक CEO मार्क जकरबर्ग का आलीशान घर, मौजूद हैं हैरान कर देने वाली सुविधाएं

कई लोग जानना चाहते हैं कि Facebook के CEO Mark Zuckerberg का घर कैसा है. इनका घर टेक फ्रेंडली होने के साथ-साथ एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी है.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg (Photo-IANS)
Mark Zuckerberg (Photo-IANS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये घर Menlo Park में फेसबुक के ऑफिस से काफी पास है
  • बाथरूम में हिटेड फ्लोर और डीप शॉकिंग टब मार्बल का बना हुआ है
  • घर टेक हेवन है लेकिन घर का स्पेस डिजाइन और इंटीरियर काफी रिलेक्स वाला है

जब आप Facebook सीईओ Mark Zuckerberg के बारे में सोचते हैं तो आप उनके घर को लेकर भी जरूर सोचते होंगे. उनके घर को लेकर आपके मन में क्या आता है? उनके घर में OTT स्पेस, काम करने के लिए रोबोट्स? लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है. 

Advertisement
Palo Alto

उनका घर टेक हेवन है लेकिन उनके घर का स्पेस डिजाइन और इंटीरियर काफी रिलेक्स वाला है. ये काफी शांत है. चलिए आज उनके और उनकी पत्नी Priscilla Chan के Palo Alto हाउस के बारे में जानते हैं. 

Palo Alto

ज्यादादर अरबपतियों की तुलना में इनके Palo Alto बेस्ड घर की कीमत कम बताई जाती है. इस 5,617-स्क्वायर फुट होम को उन्होंने शादी से एक साल पहले मई 2011 में खरीदा था. Crescent Park हाउस में साल्टवॉटर पूल, ग्लास-इन सन रूम, पांच बेड रूम और पांच बाथरूम है. 

Palo Alto

ये घर Menlo Park में फेसबुक के ऑफिस से काफी पास है. सिर्फ 10 मिनट ड्राइव करके मार्क अपने घर से ऑफिस पहुंच सकते हैं. इस घर में काफी बड़ा आउटडोर स्पेस है.

Palo Alto

ये पार्टी के लिए अच्छा है. इसमें एंटरटेनमेंट पवेलियिन, फायरप्लेस, Barbeque एरिया और एक स्पा है. 

Advertisement
Palo Alto

बाथरूम में हिटेड फ्लोर और डीप शॉकिंग टब मार्बल का बना हुआ है. इंटीरियर में ट्रेडिशनल फर्नीचर दिया गया है. 

Palo Alto

आउटडोर स्पेस को काफी बेहतरीन बनाया गया है. इसमें गार्डेन के साथ साल्टवॉटर पूल दिया गया है. इसके बैकयार्ड में वॉटरफॉल क्रेस्टेड पोंड दिया गया है. इस जगह का यूज पार्टी करने के लिए किया जा सकता है. 

Palo Alto

घर का मास्टर बाथरूम सबसे ज्यादा लग्जरी जगह में से एक है. इसमें हिटेड फ्लोर और शानदार मार्बल का यूज किया गया है. इसके साथ डीप शॉकिंग टब भी दिया गया है. इसके डिजाइन और लाइट वजह से ये एक शानदार स्पा का फील देता है. 

Palo Alto

टेक और सॉफ्टवेयर जीनियस होने की वजह से Zuckerberg के घर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट भी मौजूद है. इसे उन्होंने Jarvis नाम दिया है. इसमें Morgan Freeman की आवाज दी गई है.

Palo Alto

पावरफुल इमेजिंग और वॉयस सेंसिंग की वजह से ये दरवाजे पर आएं गेस्ट को पहचान लेता है. Zuckerberg को रोज सुबह Jarvis ही उठाता है. 

Zuckerberg Family

शादी के बाद उन्होंने अपने घर के आसपास की प्रॉपर्टी को भी खरीद लिया. चार घरों को खरीदने के लिए उन्हें 30 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च करने पड़े थे. 

 

Advertisement
Advertisement