scorecardresearch
 

Facebook पर अचानक घट गए फॉलोवर्स, मार्क जकरबर्ग के भी करोड़ों थे सिर्फ 9900 रह गए

Facebook Followers Count: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर लोगों के फॉलोवर्स अचानक कम हो गए हैं. जिन लोगों के पास लाखों फॉलोवर्स थे उनके फॉलोवर्स की संख्या कम होकर 10 हजार के करीब हो गई है. माना जा रहा है कि एक बग की वजह से ऐसा हुआ है. कंपनी का इस पर अब तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

Advertisement
X
Facebook पर अचानक घट गए लोगों के फॉलोवर्स
Facebook पर अचानक घट गए लोगों के फॉलोवर्स

Facebook पर लोगों के फॉलोवर्स अचानक कम हो रहे हैं. कई बड़े Facebook अकाउंट के फॉलोवर्स लाखों से कम होकर 10 हजार के करीब हो गए हैं. फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के फॉलोवर्स भी कम होकर  9,994 हो गए हैं. 

Advertisement

इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि एक बग की वजह से ऐसा हो रहा है. इस बग की वजह से आप किसी सेलिब्रिटी का अकाउंट सर्च करेंगे तो उनके पूरे फॉलोवर्स दिख रहे हैं. लेकिन, प्रोफाइल ओपन करते ही ये नंबर 10 हजार से भी कम हो जाता है.

 

इसको लेकर फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने भी शिकायत की है. उन्होंने कहा है कल रात तक उनके पास करीब 4 लाख 96 हजार फलोवर्स थे. जबकि आज केवल 9 हजार ही बचे! इसके अलावा भी दूसरे लोग फॉलोवर्स कम होने की शिकायत कर रहे हैं. 

खास बात ये है कि इस फेसबुक के बग से खुद उसके फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी बच नहीं पाए. उनके फॉलोवर्स करोड़ों में हैं लेकिन, प्रोफाइल ओपन करने पर केवल 9,994 फॉलोवर्स ही दिख रहे हैं. यानी उनके पास अब 10 हजार फॉलोवर्स भी नहीं हैं. 

Advertisement

ट्विटर पर भी हो चुका है ऐसा

हालांकि, एक्सपर्ट्स की माने तो कंपनी फेक यूजर्स का प्रोफाइल हटा रही है. इस वजह से ऐसे रिजल्ट्स आ रहे हैं. प्रोसेस पूरा होने के बाद फिर से सब नॉर्मल हो जाएगा. ऐसा एक्सपीरिएंस पहले ट्विटर यूजर्स को भी हो चुका है. 

जहां लाखों फॉलोवर्स कम हो जाते हैं लेकिन, फिर सब ठीक हो जाता है. इसको लेकर ट्विटर का कहना था वो स्पैम और बोट अकाउंट को समय-समय पर हटाता रहता है, इस वजह से ऐसा होता है. अब लग रहा है फेसबुक पर ही कुछ हो रहा है. हालांकि, इसका सही कारण क्या है इसके लिए हमें कंपनी के ऑफिशियल बयान का इंतजार करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement