Meta CEO और Facebook के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने लोगों से माफी मांगी है. बुधवार को ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी की सुनवाई के दौरान ऑडियंस में कुछ लोगों ने पोस्टर दिखाए कि किस तरह से इंस्टाग्राम बच्चों के सुसाइड और शोषण को बढ़ावा दे रहा है. जकरबर्ग ने बोला, 'मैं उन सभी चीजों के लिए आपसे माफी मांगता हूं, जिनसे आपको गुजरना पड़ा है.'
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अक्सर बच्चों की सेफ्टी को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं. ऐसे ही एक मामले पर सांसद सुनवाई कर रहे थे. इसमें मार्क ने बोला कि ये बहुत ही भयानक है. किसी को भी इन सभी चीजों का सामना नहीं करना चाहिए, जिनका आपको करना पड़ा है.
अमेरिकी सांसद 'Big Tech and the Online Child Sexual Exploitation Crisis' के मुद्दे पर मार्क जकरबर्ग और दूसरी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों से सवाल कर रहे थे. सांसदों ने ये सवाल ना सिर्फ मेटा के CEO से किया है बल्कि टिकटॉक, डिस्कॉर्ड, X और Snap के सीईओ से भी किया है.
ये भी पढ़ें- Facebook-Instagram पर नहीं मिलेगा ये फीचर, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान
जब सासंद इन कंपनियों के सीईओ से सवाल कर रहे थे, तो आम जनता अपने बच्चों की फोटोज के साथ मौजूद थे. उन्होंने नीले रंग का रीबन भी पहन रखा था, जिस पर लिखा था 'STOP Online Harms! Pass KOSA!'.
यहां पर KOSA का मतलब किड्स ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट है, जिसके तहत सोशल मीडिया कंपनियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखना होगा. सुनवाई के लिए जैसे ही मार्क जकरबर्ग पहुंचे, तो उन्हें स्क्रूटनी और आलोचना का सामना करना पड़ा. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब फेसबुक को आलोचना का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने दिया मार्क जकरबर्ग को 1 अरब डॉलर का ऑफर, बदलना होगा Facebook का नाम
जुकरबर्ग ने जब पैरेंट्स से माफी मांगी तो, तो ये शब्द माइक्रोफोन में नहीं थे बल्कि इसे लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सुना जा सकता था. पैरेंट्स से माफी मांगने के बाद मार्क जकरबर्ग ने कहा कि यही वजह है कि हम इतना निवेश कर रहे हैं. हम इंडस्ट्री लीडिंग प्रयास करते रहेंगे, जिससे किसी को भी इस तरह की परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े, जैसा आपके परिवार को करना पड़ा है.
Meta को कई फेडरल केस का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों स्टेटस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन क्रिएट करने का आरोप लगाया है. इसकी वजह से बच्चों को इंस्टाग्राम और फेसबुक की आदत पड़ रही है.