scorecardresearch
 

भारत में Prepaid Plans महंगा होने से लगा Facebook को झटका, जानिए कंपनी ने क्यों कहा ऐसा

Facebook की नई रिपोर्ट में ये बात साफ हो गई है कि इसके डेली एक्टिव यूजर्स भारत में कम हुए हैं. इसको लिए Facebook ने Prepaid Plans के महंगा को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
Facebook
Facebook
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली बार फेसबुक के डेली यूजर्स हुए कम
  • भारत में पिछले साल किया गया था डेटा को महंगा

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने लगभग दो महीने पहले Prepaid Plans को महंगा करने की घोषणा की थी. अब सोशल मीडिया जायंट Facebook ने कहा कि Prepaid Data महंगा करने से इसे काफी नुकसान हुआ है. 

Advertisement

भारत में Prepaid Plans महंगा होने से Facebook का ओवरऑल ग्रोथ 2021 की चौथी तिमाही में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस डेटा को कंपनी ने खुद ही रिलीज किया है. Meta CEO Dave Wehner के अनुसार फेसबुक का ग्रोथ चौथी तिमाही में प्रभावित हुआ है. 

इससे पहले तीनों लीडिंग टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea ने टैरिफ का लगभग 25 परसेंट तक महंगा कर दिया था. न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड की वजह से एशिया-पैसिफिक रीजन और दूसरे जगहों में यूजर का ग्रोथ आगे बढ़ा. 

उन्होंने बताया कि भारत में इसका ग्रोथ प्रभावित हुआ क्योंकि डेटा की कीमत बढ़ गई. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कंपीटिव प्लेटफॉर्म्स भी कंपनी के ग्रोथ को प्रभावित कर रहे हैं. ये खासकर यंग ऑडियंस को लेकर कहा गया. 

Advertisement

Counterpoint Research के डायरेक्टर के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स टैरिफ हाइक की वजह से प्रभावित हुए. इसमें फेसबुक भी शामिल है. भारत में सोशल मीडिया का यूज टैरिफ हाइक के बाद लगातार घट रहा है. 

Facebook के इतिहास में पहली बार डेली यूजर्स कम हुए हैं. इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि युवाओं को फेसबुक से ज्यादा अब दूसरे प्लेटफॉर्म्स पसंद आ रहे हैं. अब कंपनी ने इसे मान लिया है और इसके लिए भारत में टैरिफ हाइक को जिम्मेदार बताया है. 

Advertisement
Advertisement