scorecardresearch
 

Meta नाम हासिल करने के Facebook को देने पड़ सकते हैं 1.5 अरब रुपये

Facebook अब सिर्फ एक सर्विस है. पेरेंट कंपनी के तौर पर अब Meta को जाना जाएगा. नाम बदल दिया गया है. ऐसे में Meta के लिए जिन्होंने पहले ही ट्रेडमार्क फाइल किया था उनसे कैसे डील करेगी कंपनी?

Advertisement
X
Photo: Reuters
Photo: Reuters
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Meta नाम के लिए किसने पहले फाइल किया ट्रेडमार्क?
  • Meta PC नाम के एक स्टार्टअप ने कहा 20 मिलियन लेंगे

Facebook अब Meta के नाम से जाना जाएगा. फेसबुक का नाम नहीं बदलेगा, लेकिन Meta के अंदर फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप सहित सभी प्रोडक्ट्स आएंगे. Meta एक पेरेंट कंपनी के तौर पर काम करेगा. ये तो आपको अब तक पता चल गया होगा, लेकिन Meta नाम पर किसका अधिकार है? 

Advertisement

Meta नाम और डोमेन नेम को लेकर आपके मन में कुछ सवाल जरूर होंगे. क्योंकि Meta ऐसा नाम नहीं है जिसे पहले किसी ने ना सोचा होगा. ऐसे में क्या Meta नाम से अमेरिका में कोई ट्रेडमार्क नहीं था?

जैसे ही आप वेब ब्राउजर में Meta.com लिखेंगे ये रिडायरेक्ट हो कर https://about.facebook.com/meta पर चला जाता है. यानी फेसबुक का about सेक्शन ओपन होता है जहां Meta से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी. 

क्या Meta डोमेन उपलब्ध था? क्या Meta नाम के  लिए इससे पहले किसी ने ट्रेडमार्क नहीं फाइल किया था? 

रिपोर्ट के मुताबिक Meta PC नाम की एक कंपनी के फाउंडर्स ने अगस्त में Meta नाम पर अपना कॉपीराइट हासिल करने के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था. चूंकि इनकी कंपनी Meta PC है, इस वजह से वो चाह रहे थे कि Meta नाम को भी वो अपने पास रख लें ताकि इसे कोई और न इस्तेमाल कर पाए. 

Advertisement

TMZ पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक Meta PC के फाउंडर्स Joe Garger और Zack Shutt ने उन्हें बताया  है कि  Meta PC नाम की कंपनी वो कुछ सालों से चला रहे हैं, लेकिन ब्रांड ट्रेडमार्क के लिए उन्होंने हाल ही ट्रेडमार्क फाइल किया था. 

हालांकि Meta PC नाम की इस कंपनी को Meta नाम का कॉपीराइट नहीं अभी तक नहीं मिल पाया है. चूंकि इन्होंने पहले कॉपीराइट फाइल किया है तो कायदे से Meta PC के इन फाउंडर्स को पहले ये नाम मिलेगा. ऐसा हुआ तो फेसबुक को Meta नाम का कॉपीराइट इन दोनों से खरीदना पड़ सकता है. 

TMZ को दिए इंटरव्यू में Meta PC के दोनों फाउंडर्स ने कहा है अगर फेसबुक Meta नाम खरीदना चाहेगा तो वो कम से कम 20 मिलियन डॉलर्स लेंगे. 20 मिलियन यानी लगभग 1.49 अरब रुपये. ये रकम छोटी नहीं है, इसलिए देखना दिलचस्प रहेगा कि ये डील कैसे होती है. 

Meta PC नाम के इस स्टार्टअप के फाउंडर्स ने बताया है कि उन्हें पिछले हफ्ते ही पता चला है कि फेसबुक Meta हो गया है. यानी उन्हें नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल करते समय फेसबुक के प्लान की जानकारी नहीं थी. 

बहरहाल, अभी फेसबुक की तरफ से भी इसे लेकर कई स्टेटमेंट नहीं आया है. लेकिन आगे चल कर ये दिलचस्प हो जाएगा. क्या फेसबुक 20 मिलियन डॉलर्स दे कर Meta नाम खरीदेगी या कोई बीच का रास्ता निकलेगा?
 
आगे चाहे जो भी हो, लेकिन पिछले कुछ दिनों में Meta PC नाम की इस कंपनी के सोशल मीडिया फॉलोअर्स 5000% बढ़ गए हैं. क्योंकि लोगों ने Meta सर्च किया तो Meta PC रिजल्ट ऊपर आया. चूंकि ये भी एक टेक कंपनी है, इसलिए लोगों ने इसे भी फॉलो कर लिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement