scorecardresearch
 

Apple FB पेज से ब्लू टिक हटाने पर कंपनी ने कहा, पेज कभी वेरिफाइड था ही नहीं

फेसबुक ऐपल के प्राइवेसी फीचर से नाराज है. खबर आई कि इसी वजह से फेसबुक ने ऐपल के फेसबुक पेज से विरिफेकशन का टिक ही ही हटा लिया है, लेकिन अब इस पर फेसबुक का स्टेटमेंट आ चुका है.

Advertisement
X
Apple Facebook Page
Apple Facebook Page
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple का फेसबुक पेज पहले से ही वेरिफाइड नहीं है - फेसबुक
  • Apple के प्राइवेसी फीचर से नाराज है फेसबुक, कर रही है कंपनी की आलोचना

Apple और Facebook के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके पीछे की वजह हमने आपको कई बार बताया है. एक बार फिर से जान लें कि फेसबुक ऐपल द्वारा iOS 14 में दिए जाने वाले एक प्राइवेसी फीचर से नाराज है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के ऐपल पेज से वेरिफिकेशन हटा लिया है. यानी वेरिफिकेशन का ब्लू टिक जो फेसबुक पर आप देखते हैं अब ऐपल के ऑफिशियल पेज पर नहीं है. 

फेसबुक ऐपल की जितनी भी राइवल कंपनियां उनके फेसबुक पेज वेरिफाइड हैं और वहां ब्लू टिक भी है. लेकिन अब ऐपल के पेज पर से ये वेरिफिकेशन हटा लिया गया है. 

अपडेट - फेसबुक के स्टेटमेंट के मुताबिक ऐपल का ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज पहले से ही वेरिफाइड नहीं था. लेकिन फ़ेसबुक पेज वेरिफाइड क्यों नहीं था? इस सवाल के जवाब में फ़ेसबुक ने कहा है कि ऐपल पेज के ऐडमिन ने अभी तक वेरिफ़िकेशन प्रोसेस के तहत इसके लिए आवेदन नहीं दिया है.

ग़ौरतलब है कि ऐपल के दूसरे फ़ेसबुक पेज जैसे ऐपल म्यूज़िक, ऐपल पॉडकास्ट और ऐपल टीवी - ये पहले से वेरिफाइड हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में ऐपल के सीईओ टिम कुक ने फेसबुक की इस नाराजगी पर कहा था कि ऐपल फेसबुक को उनके यूजर्स का डेटा ट्रैक करने से रोक नहीं रहा है, बल्कि ऐपल अपने यूजर्स को च्वाइस देना चाहती है कि वो खुद तय करें कि डेटा ट्रैक करवाना है या नहीं.

ऐपल के जिस फीचर से फेसबुक नाराज है अब वो भारत आ चुका है और कुछ यूजर्स को दिया गया है. हालांकि ये कुछ ऐप के साथ ही काम कर रहा है. लेकिन आने वाले समय में यानी iOS 14.4 के अपडेट के साथ ऐपल का ये फीचर सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा. 

पेज से वेरिपिकेशन हटाए जाने के बाद न तो फेसबुक और न ही ऐपल का कोई स्टेटमेंट आया है. लेकिन जिस तरह से दोनों कंपनियों के बीच वॉर चल रही है आने वाले कुछ समय में और बड़ा डेवेलपमेंट देखने को मिल सकता है. 

Apple के इस प्राइवेसी फीचर से Facebook नाराज, फुल पेज ऐड देकर की आलोचना

क्या है ये पूरा मामला?

दरअसल फेसबुक अपने ऐप यूज करने वाले यूजर्स को टार्गेटेड ऐड या पर्सनलाइज्ड ऐड्स के लिए ट्रैक करता है. यानी उनकी डीटेल्स कलेक्ट करता है ताकि वो इसे दूसरे बिजनेस से बेच सके. ऐपल के नए प्राइवेसी फीचर के आ जाने से यूजर्स फेसबुक के इस फीचर को एक तरह से अगर चाहें तो डिसेबल कर सकते हैं. 

Advertisement

आने वाले आईओएस अपडेट में ये फीचर मिलेगा कि जैसे ही आप फेसबुक या कोई भी ऐप पहली बार ओपन करेंगे आपको एक प्राइवेसी प्रॉम्प्ट मिलेगा. यहां लिखा होगा कि आप चाहें तो आप से खुद को ट्रैक करने से मना कर सकते हैं. ऐसे में अब फेसबुक को डर ही कि लोग टार्गेटेड ऐड्स के लिए खुद को ट्रैक न होने का ऑप्शन चुनेंगे. 

इसी वजह से फेसबुक ने फुल पेज ऐड दे कर ऐपल की आलोचना की. फेसबुक ने ये नहीं कहा कि इससे फेसबुक का नुकसान होगा, बल्कि कंपनी ने कहा कि ऐपल के इस कदम से छोटे व्यापारियों का नुकसान होगा, क्योंकि फेसबुक के मुताबिक छोटे व्यापारी टार्गेटेड ऐड दे कर ज्यादा प्रोडक्ट्स की बिक्री करते हैं और ऐसे में उनकी कमाई आधी हो जाएगी. 

बहरहाल ऐपल अपने स्टैंड पर कायम है और iOS 14.4 के अपडेट के साथ सभी आईफोन यूजर्स को ये फीचर दे दिया जाएगा. हालांकि हैरानी की बात ये है कि ये फीचर अभी भी यानी iOS 14.3 पर चलने वाले आईफोन में भी मिल रहा है.  
 

 

Advertisement
Advertisement