
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp और Instagram ने शुक्रवार रात अचानक काम करना बंद कर दिया. इन सर्विस के डाउन होने से भारत सहित दुनिया के कई देशों में यूजर्स परेशान हो गए. करीब आधा घंटा ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बंद रहे. देखते ही देखते लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी. ट्विटर पर लोगों ने इसके बारे में खूब लिखा और शुक्रवार सोशल मीडिया का 'ब्लैक फ्राइडे' बन गया. हालांकि आधे घंटे के बाद जब वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बहाल हुए तब लोगों ने चैन की सांस ली.
जब सर्वर्स डाउन थे तो लोग फेसबुक मैसेंजर पर भी मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. WhatsApp-इंस्टाग्राम पर भी मैसेज नहीं जा रहे थे. हालांकि ऐप्स ओपन हो रहे थे लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो रही थी.
बताया जा रहा है कि फेसबुक के इन सभी ऐप्स में समस्या भारतीय समयानुसार रात के 11.05 मिनट से शुरू हुई. फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. हमने कंपनी से स्टेटमेंट मांगा है, जिसे आते ही अपडेट किया जाएगा.
डाउन डिटेक्टर के इस हीट मैप पर आप देख सकते हैं कि कैसे लोग लगातार रिपोर्ट कर रहे थे कि WhatsApp टोटल ब्लैक आउट है. जबकि कुछ लोग को लॉग इन में समस्या आ रही थी. WhatsApp और Instagram आधे घंटे से काम नहीं कर रहे थे. हालांकि फेसबुक ऐप की कई सर्विस काम कर रही थीं. WhatsApp और Instagram ज्यादातर यूजर्स के लिए पूरी तरह बंद रहा.
इससे पहले भी कई बार फेसबुक डाउन हुआ है. WhatsApp और Insta भी डाउन रहे हैं. आम तौर पर बाद में कंपनी स्टेटमेंट तो जारी करती है, लेकिन ये वजह नहीं बताती कि समस्या कहां थी.
WhatsApp और इस तरह की सर्विसेज डाउन होने से साइबर क्राइम का भी खतरा बढ़ता है. इतना ही नहीं, कई बार साइबर अटैक की वजह से भी सर्विसेज डाउन होती हैं. इस बार क्या वजह है ये साफ नहीं है.
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड
WhatsApp, Facebook और Instagram की सेवाएं रात में करीब 12 बजे बहाल हो गईं. तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के हैं. इसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. तीनों के एक साथ डाउन होने के बाद ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग ट्रेंड करने लगे. इससे पहले फेसबुक डाउन, वॉट्सऐप डाउन और इंस्टाग्राम डाउन भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
ट्विटर पर यह मसला काफी देर तक ट्रेंड करता रहा. कई यूजर्स ने मीम्स भी शेयर किए. अंकी नाम के एक यूजर ने लिखा, Whatsapp, Facebook और Instagram करीब घंटेभर के लिए डाउन रहा. लेकिन यह विषय 24 घंटे छाया रहेगा. मार्क जकरबर्ग जीवन भर इसके लिए ट्रोल किए जाएंगे. सर्विस बहाल होने पर हालांकि व्हाट्सऐप ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब सब ठीक है. मगर उसने यह नहीं बताया कि दिक्कत क्या हुई थी.