scorecardresearch
 

स्लो इंटरनेट स्पीड और Call Drop से मिलेगी मुक्ति? TRAI का आदेश, तुरंत क्वालिटी सुधारे कंपनियां

TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सर्विस क्वालिटी बेहतर करने का निर्देश दिया है. 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद से ही कंज्यूमर्स इंटरनेट और कॉल क्वालिटी को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स की शिकायत के बाद ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ 17 फरवरी को बैठक की और उन्हें अपनी क्वालिटी सुधारने के लिए कहा है. साथ ही ट्राई ने सख्त नियम बनाने के भी संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
TRAI ने दिया कॉल क्वालिटी बेहतर का निर्देश
TRAI ने दिया कॉल क्वालिटी बेहतर का निर्देश

5G लॉन्च के बाद भी बहुत से यूजर्स कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं. यूजर्स की लगातार शिकायत के बाद टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस पर संज्ञान लिया है. अथॉरिटी ने 17 फरवरी को सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में टेलीकॉम कंपनियों से अपनी सर्विस सुधारने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

ट्राई ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि वे अपनी कॉल क्वालिटी को बेहतर करें और कॉल ड्रॉप की समस्या को दूर करें. अथॉरिटी ने कहा है कि सर्विस प्रोवाइडर्स इस बात का ध्यान रखें कि कॉल ड्रॉप की कोई समस्या ना हो.

TRAI ने दिया क्वालिटी सुधारने का निर्देश

इसके अलावा ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से कम से कम डिस्टर्बेंस हो, ऐसा मेंटेन करने के लिए कहा है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट स्पीड की शिकायत पर ये बैठक की थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक में ट्राई ने कहा कि अगर क्वालिटी ऑफ सर्विस बेहतर नहीं हुई, तो वो सर्विस प्रोवाइडर्स पर कुछ रेगुलेशन लागू कर सकता है. अथॉरिटी टेलीकॉम कंपनियों के सर्विस पर नजर बनाए हुए हैं. 

लागू हो सकते हैं कड़े नियम

इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने TRAI को सख्त नियम बनाने के आदेश दिए थे. DoT ने ट्राई से क्वालिटी ऑफ सर्विस पर सख्त नियम बनाने के लिए कहा है.

Advertisement

डिपार्टमेंट ने कॉल ड्रॉप की लगातार आ रही शिकायतों के बाद ये कदम उठाया है. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया था कि DoT ने ट्राई से क्वालिटी ऑफ सर्विस पैरामीटर को सख्त करने के लिए कहा है. 

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ग्लोबल लेवल पर टेलीकॉम सर्विसेस की क्वालिटी पर स्टडी की और कुछ प्रमुख परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स को ऑब्जर्व किया है. DoT ने उन्हीं पैरामीटर्स को ट्राई के साथ शेयर किया है. 

5G लॉन्च के बाद भी नहीं सुधर रही क्वालिटी

दरअसल, 5G नेटवर्क लॉन्च के बाद टेलीकॉम सर्विसेस बेहतर होने का अनुमान था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यूजर्स ने पहले से ज्यादा कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट स्पीड की समस्या देखी. यूजर्स लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद ट्राई ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बैठक की है.

Advertisement
Advertisement