scorecardresearch
 

एक Tweet और इस कंपनी के 1223 अरब रुपये डूब गए, Elon Musk का फैसला पड़ा भारी

Eli Lilly News: एलॉन मस्क के एक फैसले की वजह से एक कंपनी को अरबों का नुकसान हुआ है. इंसुलिन बनाने वाली कंपनी Eli Lilly के स्टॉक्स में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और कंपनी का मार्केट कैप कम हो गया. इसकी वजह थी एक फेक ट्वीट, जो किसी ने कंपनी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर किया था. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
एक गलत ट्वीट की वजह से Eli Lilly का मार्केट कैप कई अरब कम हुआ
एक गलत ट्वीट की वजह से Eli Lilly का मार्केट कैप कई अरब कम हुआ

Twitter की स्टीयरिंग अब एलॉन मस्क के हाथों में है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है. मगर मस्क की एंट्री के बाद से ही ट्विटर की राइड लोगों को महंगी पड़ रही है. एलॉन ने ट्विटर खरीदते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए. बहुत से लोगों को कंपनी से निकाल दिया गया, तो कई ऐसे फैसले लिए गए, जो दूसरों पर भारी पड़ रहे हैं. 

Advertisement

ऐसा ही एक फैसला पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन का है. दरअसल, मस्क ने ऐलान किया था कि Twitter Blue Tick के लिए यूजर्स को अब 8 डॉलर देने होंगे. ऐसे में कई यूजर्स फेस अकाउंट बनाकर उसके लिए ब्लू टिक खरीद रहे हैं. इस वजह से ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की वेरिफाइड रूप में तौर रहे हैं और फेक न्यूज फैला रहे हैं. 

कैसे हुआ कंपनी के साथ खेल?

इसका एक बड़ा एग्जांपल दिग्गज फार्मेसी कंपनी Eli Lilly (LLY) है, जिसे एक फेक अकाउंट की वजह से अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. दरअसल, किसी ने Eli Lilly के नाम से एक फेक ट्विटर अकाउंट बनाया और उसके लिए ब्लू टिक खरीदा.

इसके बाद फेक अकाउंट से 'insulin is free now' का ट्वीट किया. ये ट्वीट गुरुवार को किया गया था. Eli Lilly इंसुलिन बनाने वाली अमेरिकी फार्मेसी कंपनी है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्वीट के बाद कंपनी के स्टॉक 4.37 परसेंट तक गिर गए और कंपनी का मार्केट कैप लगभग 15 अरब डॉलर (करीब 1223 अरब रुपये) कम हो गया.

हालांकि, इसकी जानकारी होते ही कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका खंडन जारी किया है. इससे पहले किसी ने डोनाल्ड ट्रंप और सुपर मारियो के नाम से भी फेक अकाउंट बनाकर ब्लू टिक वेरिफिकेशन खरीदा था.

रोक दिया गया है पेड ब्लू टिक 

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने फिलहाल के लिए पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन को सस्पेंड कर दिया है. बड़े ब्रांड्स और कंपनियों के साथ-साथ पॉपुलर लोगों के फेक अकाउंट्स की लगातार बढ़ती संख्या के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है.

मस्क ने हाल में एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि किसी कंपनी या शख्स के पैरोडी अकाउंट को अपने नाम और बायो दोनों में parody लिखना होगा, जिससे लोग कंफ्यूज ना हों. 

ऐलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं और ये उनमें से ही एक है. वहीं दूसरी तरफ Twitter पर आधिकारिक अकाउंट्स को ग्रे कलर का एक अलग बैज दिया जा रहा है, जिसमें Official लिखा हुआ है. 

Advertisement
Advertisement