scorecardresearch
 

FBI की वॉर्निंग, iPhone और Android यूजर्स तुरंत डिलीट कर दें ये मैसेज, कई लोग बन रहे शिकार

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Advertisement
X
FBI ने मोबाइल यूजर्स को दी चेतावनी. (Photo: AI Image)
FBI ने मोबाइल यूजर्स को दी चेतावनी. (Photo: AI Image)

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है.  FBI ने बताया है अमेरिका के कई राज्यों में  Malicious SMS (smishing) Texts के जरिए कई लोगों को शिकार बनाया जा सकता है. 

Advertisement

FBI ने जरूरी वॉर्निंग जारी करके iPhone और Android यूजर्स से कहा है कि अगर आपके पास ऐसा कोई साइबर ठगी के इरादे से मैसेज आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. ये जानकारी फॉर्ब्स की रिपोर्ट्स में दी है. 

क्या होते हैं SMS (smishing) Texts?

Smishing Texts मैसेज का इस्तेमाल साइबर ठग, भोले-भाले लोगों को धोखा देकर ठगी करने में इस्तेमाल करते हैं. इसमें वह फेक मैसेज भेजकर डिलिवरी या बिल पेमेंट करने को कहते हैं, जो रकम साइबर स्कैमर्स के अकाउंट में पहुंच जाती है. इससे यूजर्स को आर्थिक नुकसान होता है. +

यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल्स और मैसेज की अब खैर नहीं, Google लाया AI बेस्ड स्कैम डिटेक्शन, ऐसे करता है काम

करीब 10 हजार डोमेंस रजिस्टर्ड कराए

रिपोर्ट्स में बताया है कि साइबर क्रिमिनल्स ने करीब 10 हजार डोमेंस रजिस्टर्ड किए हैं, जिसकी मदद से कई लोगों को शिकार बना सकते हैं. इन नए टेक्स्ट मैसेज को आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है, जिन्हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. 

Advertisement

 

सिर्फ ठगी नहीं होता है मकसद 

फेडरल ट्रेड कमिशन ने भी नए स्कैम्स से सावधान रहने को कहा, यहां स्कैमर्स सिर्फ आपकी रकम चुराने की कोशिश नहीं करेंगे बल्कि यह लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी पर्सनल इंफोर्मेसन और आपकी पहचान तक को चोरी करने की कोशिश करेंगे. 

यह भी पढ़ें: SBI की वॉर्निंग, स्कैमर्स ने बिछाया नया जाल, Deepfake से बना रहे शिकार

फेक मैसेज की मदद से लगाया जाता है चूना 

लोगों से ठगी करने के लिए स्कैमर्स एक फेक मैसेज भेजाता है. इन फेक मैसेज में बिल पेमेंट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे मैसेज में लोगों को डराने के लिए जल्दी पेमेंट ना करने पर पैनल्टी जैसे शब्दों को शामिल किया जाता है. यह साधारण मैसेज की तरह होता है लेकिन मैसेज में दिया गया लिंक एक फेक वेबसाइट पर लेकर जाता है. वहीं यूजर्स पेमेंट कर देते हैं, जो साइबर ठग के पास पहुंच जाता है और असल में बिल पेमेंट नहीं होती है. ऐसे में यूजर्स को आर्थिक नुकसान होता है. 

सावधानी के लिए क्या करें? 

भारत में अगर आपको कोई ऐसा मैसेज आता है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. ये मैसेज आपको फाइनेंशियल नुकसान पहुंचा सकते हैं. किसी भी बिल या पार्सल पेमेंट करने के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement