FIFA World Cup 2022 शुरू होने वाला है और दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने नए रिचार्ज प्लान्स इंट्रोड्यूस किए हैं. इन प्लान्स को खास तौर पर फीफा वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. ये सभी रिचार्ज इंटरनेशनल रोमिंग के साथ आते हैं. इस बार फीफा वर्ल्ड कप कतर में हो रहा है और इसके लिए फैंस को इंटरनेशनल यात्रा करनी होगी.
इसे ध्यान में रखते हुए Jio ने स्पेशल Football World Cup प्लान लॉन्च किए हैं. इसकी वजह से कतर, UAE और सऊदी अरब जाने वाले यूजर्स बिना किसी दिक्कत के टेलीकॉम सर्विसेस यूज कर सकेंगे. जियो ने 5 नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें को कैटेगरी में बांटा गया है.
एक में आपको 'डेटा, वॉयस और SMS पैक' मिलता है, जबकि दूसरी कैटेगरी में सिर्फ डेटा पैक मिलेगा. कंज्यूमर्स अपनी सुविधा के हिसाब से रिचार्ज प्लान्स को चुन सकते हैं. आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की डिटेल्स.
Jio के नए रिचार्ज प्लान्स की शुरुआत 1599 रुपये से होती है. यह बेसिक प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेटा, वॉयस और SMS तीनों की सुविधा मिलती है. 1599 रुपये की कीमत वाला ये रिचार्ज प्लान 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसमें यूजर्स को कुल 1GB डेटा और 150 वॉयस कॉलिंग मिनट्स और 100 SMS की सुविधा मिलती है. 3,999 रुपये में यूजर्स को 3GB डेटा मिलता है.
इसके अलावा यूजर्स को 250 मिनट्स और 100SMS मिलते हैं. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. वहीं सबसे महंगा प्लान 6,799 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 5GB डेटा, 500 कॉलिंग मिनट्स और 100 SMS मिलते हैं. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिनों की है.
अब बात करतें है दूसरे कैटेगरी वाले रिचार्ज प्लान्स की है, जिसमें सिर्फ डेटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 1,122 रुपये से होती है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा मिलेगा. दूसरा ऑप्शन 5,122 रुपये का है. रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी के लिए 5GB डेटा मिलेगा.