गूगल के CEO Sundar Pichai को इस साल देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिला है. Sundar Pichai और गूगल के 5 अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में Copyright Act के तहत FIR दर्ज कराई गई है. फिल्म मेकर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने कॉपीराइट मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद यह FIR दर्ज हुई है.
मुंबई कोर्ट ने इस मामले में गूगल के CEO Sundar Pichai और 5 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. MIDC पुलिस ने अंधेरी ईस्ट में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुनील दर्शन कई बॉलीवुड फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. साल 2017 में उनकी आखिरी मूवी 'एक हसीना थी एक दीवाना था' आई थी. इस मूवी को YouTube पर उनकी इजाजत के बिना अपलोड कर दिया गया है.
आजतक से बात करते हुए सुनील दर्शन ने बताया 'मैंने फिल्म के राइट्स किसी को नहीं दिए हैं. पिछले कई साल से मैं YouTube के खिलाफ जंग लड़ रहा हूं. अभी तक मुझे उनका रिस्पॉन्स नहीं मिला है. मेरी बनाई मूवी, जो मेरी प्रॉपर्टी है, उसे कोई और YouTube पर अपलोड करके पैसे कमा रहा है. मैंने कई बार शिकायत की लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. आखिरकार मैंने कोर्ट का रूख किया, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है.'
बता दें कि मामले में 25 जनवरी को MIDC पुलिस ने FIR दर्ज की और इसी जांच शुरू कर दी है. FIR कॉपीराइट एक्ट 1957 के सेक्शन 51, 63 और 69 के तहत दर्ज किया गया है. सुनील दर्शन के वकील ने बताया, 'मूवी 'एक हसीना थी एक दीवाना था' के राइट्स सुनील दर्शन के पास है, जो एक कीमती और वैल्यूएबल कमोडिटी है. सुनील दर्शन को छोड़कर किसी के भी पास इसे अपलोड करने का अधिकार नहीं है.'