Fire Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने Fire Boltt Incredible नाम दिया है. इसमें बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SPO2 ट्रैकर जैसे कई सेंसर्स दिए गए हैं.
Fire Boltt ने इस स्मार्टवॉच को बजट कैटेगरी में लॉन्च किया है. ये कंपनी का लेटेस्ट एडिशन है. इस स्मार्टवॉच को लेकर Fire-Boltt के को-फाउंडर Aayushi और Arnav Kishore ने कहा कि मार्केट में कई स्मार्टवॉच टच डिस्प्ले के साथ आती है. लेकिन, उनकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:- Nokia का फिर से धमाका! लगभग 6,500 रुपये में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Fire Boltt Incredible में वॉटरप्रूफ के लिए IP-68 रेटिंग दी गई है. इस स्मार्टवॉच में ब्राइटर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये यूजर्स को ट्रू-टू-लाइफ कलरफुल एक्सपीरियंस देता है. इसमें मल्टीपल बिल्ट इन गेम्स भी दिए गए हैं.
Fire Boltt Incredible की कीमत और उपलब्धता
Fire Boltt Incredible को 3,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच को सिंगल ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon India और Fire Boltt की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Fire Boltt Incredible के स्पेसिफिकेशन्स
Fire Boltt Incredible में 1.3-इंच स्टाइलिश फुल टच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 360x360 पिक्सल का है. इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. यूजर्स को इसके साथ SPO2 और एक हार्ट रेट सेंसर मिलता है.
Fire Boltt Incredible में 28 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ नॉर्मल मोड में चलती है. इसे ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसमें 200 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं.