Fire Boltt ने भारतीय बाजार में एक और बजट स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपनी निंजा सीरीज में Fire Boltt Ninja Pro Max को जोड़ा है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आती है. कीमत कम होने के बाद भी इस स्मार्टवॉच में बहुत से फीचर्स मिलते हैं.
ब्रांड की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में आपको ब्लड, ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हर्ड रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर सेंसर, स्लीप ट्रैकर समेत कई फीचर्स मिल जाते हैं. Fire Boltt Ninja Pro Max के अलावा कंपनी की इस सीरीज में Ninja, Ninja 2 और Ninja 2 Max स्मार्टवॉच आती हैं.
ब्रांड ने इस स्मार्टवॉच को 1,899 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. Fire Boltt Ninja Pro Max को Flipkart से खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगी. ब्रांड ने इस 8 अलग-अलग कलर में लॉन्च किया है. आप इसे Black, Yellow, Blue, Champagne Gold, Pink Gold, Red Navy, Rose Gold और Olive में खरीद सकते हैं.
इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में आपको 1.6-inch की Full HD स्क्रीन मिलती है. कंपनी की मानें तो यह अपने सेगमेंट की स्लीकेस्ट वॉच है, जो स्क्रीन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है. इसमें आपको बहुत से स्पोर्ट्स मोड और ट्रैकर्स मिलते हैं. वॉच की मदद से आप SpO2 मॉनिटरिंग कर सकते हैं. साथ ही वॉच में ब्लड प्रेशर, स्लीप ट्रैकर और हर्ट रेट मॉनिटर भी मिलते हैं.
Fire Boltt Ninja Pro Max में 27 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. ये वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन्स मिलते हैं. यानी वॉच में आप कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन मिलेंगे. इसको पावर देने के लिए 200mAh की बैटरी दी गई है, जो 8 दिनों की बैटरी लाइफ और 30 दिनों के स्टैंट बाय टाइम के साथ आती है. वॉच की थिकनेस 9.5mm की है. इसे Android 4.4 और iOS 9.0 या इसके ऊपर के डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.