scorecardresearch
 

Fire-Boltt की नई स्मार्टवॉच 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, घड़ी पर खेल पाएंगे गेम्स, जानें कीमत

Fire-Boltt Rage Smartwatch Launched: Fire-Boltt की नई स्मार्टवॉच Rage को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसको अभी कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
Fire-Boltt Rage
Fire-Boltt Rage
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी की वेबसाइट पर कम कीमत पर उपलब्ध
  • स्मार्टवॉच में दिए गए हैं कई इनबिल्ट गेम्स

Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 1.28-इंच का फुल टच HD सर्कुलर डिस्प्ले 240x240 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 60-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. 

Advertisement

नए Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच में 24/7 डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर और SpO2 लेवल मीजरमेंट दिया गया है. इस ब्लूटूथ स्मार्टवॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. 

Fire-Boltt Rage की कीमत और उपलब्धता

Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. बायर्स को इस वॉच को Fire-Boltt की ऑफिशियल वेबसाइट से 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं. Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, ब्लैक गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर वैरिएंट्स में पेश किया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Nothing Phone 1 की कीमत लीक, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 12GB तक RAM, जानिए डिटेल्स

Fire-Boltt Talk 2 का स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच में 1.28-इंच का फुल टच HD सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन of 240x240 है. इसमें 60-स्पोर्ट्स दिए गए हैं. इसमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और दूसरे मोड्स शामिल हैं. 

Advertisement

Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेमिंग ऑप्शन भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटर, 24x7 डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकर और एक स्लीप मॉनिटर दिया गया है. इसमें मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, पेडोमीटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

Fire-Boltt Rage स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. इसका वजन 45 ग्राम है. यूजर्स को इसमें मल्टीपल वॉच फेस का भी ऑप्शन मिलता है. मेन्यू नेविगेशन के लिए इसके साइड में क्राउन कट रिंग दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement