scorecardresearch
 

एक गड़बड़ी और कंपनी ने वापस मंगाई 17 लाख स्मार्टवॉच, किसी के साथ भी हो सकता है हादसा, दे रही रिफंड

Fitbit ने 17 लाख स्मार्टवॉच को वापस बुलाया है. कंपनी ने एक गड़बड़ी के बाद बड़ी तादाद में स्मार्टवॉच को रिकॉल किया है. इसके लिए कंपनी रिफंड भी ऑफर कर रही है. इस वॉच के लिए कंपनी 299 डॉलर का रिफंड दे रही है.

Advertisement
X
fitbit ionic
fitbit ionic
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Fitbit ने रिकॉल की अपनी 17 लाख स्मार्टवॉच
  • Ionic स्मार्टवॉच में हो रही दिक्कत
  • कई यूजर्स ने की जलने की शिकायत

Fitbit ने बुधवार को अपनी 17 लाख स्मार्टवॉच को रिकॉल किया है. कंपनी ने अपनी Ionic स्मार्टवॉच को रिकॉल किया है, जिसका इस्तेमाल स्टेप और दूसरी एक्टिविटी ट्रैकिंग में होता है. ब्रांड के इस फैसले की वजह वॉच की बैटरी है. दरअसल, Fitbit की Ionic वॉच में बैटरी ओवरहीटिंग और यूजर्स के घायल होने की शिकायत मिल रही थी. 

Advertisement

अमेरिकी कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने एक रिकॉल नोटिस में कहा कि उन्हें 100 से ज्यादा Ionic यूजर्स की शिकायत मिली है, जो स्मार्टवॉच की वजह से जल गए हैं. इसमें से कुछ लोगों ने सेकेंड डिग्री और थर्ड डिग्री बर्निंग की शिकायत की है. कमीशन ने कहा, 'कंज्यूमर्स को तुरंत ही रिकॉल की गई Ionic स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए.'

मिल रहा है रिफंड

नोटिस के मुताबिक, फिटबिट ने लगभग 10 लाख Ionic स्मार्टवॉच सिर्फ अमेरिकी बाजार में ही बेची है और अमेरिका के बाहर ब्रांड ने 6,93,000 स्मार्टवॉच बेची है. फिटबिट रिकॉल्ड स्मार्टवॉच के लिए 299 डॉलर (लगभग 22,696 रुपये) का रिफंड दे रही है. इस स्मार्टवॉच का प्रोडक्शन ताइवान में हुआ था, लेकिन कंपनी ने इसे साल 2020 में बेचना बंद कर दिया. 

Fitbit ने इन वेरिएंट्स को किया है रिकॉल

बता दें कि रिकॉल सिर्फ चार वेरिएंट्स को किया गया है. कंपनी ने FB503CPBU, FB503GYBK, FB503WTGY और FB503WTNV वेरिएंट्स को रिकॉल किया है. ब्रांड ने बताया कि जो भी कंज्यूमर्स इस रिकॉल की वजह से प्रभावित हुए है, वह help.fitbit.com/ionic पर विजिट कर सकते हैं. यहां उन्हें जानकारी मिलेगी कि रिफंड कैसे मिलेगा.

Advertisement

Fitbit को खरीद चुका है Google

गौरतलब है कि Google ने फिटबिट को 2.1 अरब डॉलर में पिछले साल की शुरुआत में खरीद लिया है. गूगल जल्द ही फिटफिट के साथ मिलकर Pixel स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टवॉच को Android स्मार्टफोन के साथ सिंक भी किया जा सकेगा. पिछले कुछ महीनों में Google Pixel स्मार्टवॉच से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं. 

Advertisement
Advertisement