Flipkart Big Bachat Days सेल की शुरुआत हो चुकी है., जो 7 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान मोबाइल, ग्रोसरी, इलेक्ट्रोनिक आइटम और कार असेसरीज आदि को लिस्टेड किया है. यहां एक यूजर्स की जरूरत का लगभग हर एक आइटम मौजूद है. इतना ही नहीं स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बैग और पानी की बोतल आदि पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
Flipkart Big Bachat Days के लिए अलग माइक्रोसाइट है. इस पर अलग-अलग कैटेगरी में प्रोडक्ट लिस्टेट है. साथ ही हर एक कैटेगरी में मिलने वाले डिस्काउंट की भी जानकारी है. यहां आप 80 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
Flipkart Big Bachat Days सेल के दौरान कार असेसरीज को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां कार असेसरीज पर मैक्सिमम 70 पर्सेंट के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यहां यूजर्स को कार डैश कैम, पंचर किट पंप, कार क्लीनिंग प्रोडक्ट, कार GPS आदि मिल जाएंगे.
Flipkart की इस सेल में AC को भी लिस्टेड किया है, जहां शुरुआती कीमत 26,490 रुपये है. हमने जब इस पर क्लिक किया, तो यहां कई कैटेगरी की AC मौजूद हैं और उन पर अलग-अलग डिस्काउंट और ऑफर्स लिस्टेड हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 पर बंपर ऑफर, Flipkart पर मिल रही ये डील, इतने हजार की होगी बचत
Flipkart Big Bachat Days सेल में यूजर्स गर्मियों से छुटकारा पाने के लिए कूलर और फैन आदि को सस्ते में खरीद सकेंगे. यहां शुरुआती कीमत 999 रुपये है. यहां अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दो नए 5G फोन, 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स
Flipkart Big Bachat Days के दौरान स्मार्ट टीवी को लिस्टेड किया है, जहां 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इन्हें लिस्टेड किया है. यहां MarQ by Flipkart और कई अन्य ब्रांड के टीवी मौजूद हैं. इसमें LED, OLED और 4K टीवी तक शामिल हैं.