scorecardresearch
 

'नापतौल बन जाएगा Flipkart', कंपनी पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ये हैशटैग

पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Flipkart के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग कंपनी को काफी बुरा-भला कह रहे हैं. इसके लिए ट्विटर पर एक हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग पर 13 हजार से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग कंपनी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट

Flipkart पर हाल ही में बिग बिलियन डेज सेल खत्म हुई है. कंपनी फिर से दशहरा सेल का आयोजन कर रही है. इस सेल में कई सामान को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि, कंपनी के खिलाफ लोग ट्विटर पर गुस्सा निकाल रहे हैं. 

Advertisement

ऑर्डर हो रहे हैं कैंसिल

अभी ट्विटर पर #FlipkartDoglaHai ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स कंपनी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, ज्यादातर कस्टमर्स का आरोप है कि फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट्स के ऑर्डर को कैंसिल कर देता है. लोगों का ये भी कहना है कि कंपनी पहले सस्ते में प्रोडक्ट को लिस्ट करती है, ऑर्डर करने पर कैंसिल कर देती है. 

ट्विटर हैंडल TheGauravLord की ओर से लिखा गया है कि उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया.

जबकि ट्विटर हैंडल Amit122327 ने लिखा है "उनके अकाउंट को फ्लिपकार्ट ने एक साल से ब्लॉक कर रखा है. उन्हें भरोसा है कि एक दिन फ्लिपकार्ट स्नैपडील, नापतौल या ShopClues बन जाएगा." 

ट्विटर हैंडल TechnoHackerPro ने लिखा है कि "कंपनी फेक ऑफर्स दिखाती है. ऑर्डर बिना कारण के कैंसिल हो जाते हैं. सेल के दौरान सामान की कीमत में भी इजाफा कर दिया जाता है. कस्टमर्स केयर के नाम पर बोट से बात होती है. उनके लिए कॉल फीचर भी काम नहीं कर रहा है."

Advertisement

किशन यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि प्लस मेंबर्स होना का मतलब कुछ भी नहीं है. उनके वॉलेट से पैसे कट गए और ऑर्डर कैंसिल हो गया. उनकी गलती के लिए कोई हर्जाना भी उन्हें नहीं मिला. फेक सेल के नाम पर उनके साथ कई बार धोखा हुआ है. 

#FlipkartDoglaHai हैशटैग पर अभी तक 13 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं. ज्यादातर लोगों की शिकायत ऑर्डर कैंसिल को लेकर है. जबकि कई लोग कंपनी पर फेक सेल आयोजन करने का इल्जाम लगा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement