Flipkart भारत में अपना क्विक कॉमर्स वर्टिकल लॉन्च कर सकता है. इसका नाम Flipkart Minutes होगा, जिसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. बिजनेस टुडे ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. इस साल की शुरुआत से ही Flipkart के क्विक कॉमर्स में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे. क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री की ये Flipkart की तीसरी कोशिश होगी.
इससे पहले कंपनी पिछले कुछ सालों में दो कोशिशें कर चुकी है, जिसमें उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. इस सेक्टर में Blinkit, Zepto, BBNow जैसे प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिसमें Blinkit का सबसे ज्यादा दबदबा है.
सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, Flipkart Minutes के जरिए कंपनी ने 15 मिनट में सामान डिलीवर करने का टार्गेट रखा है. इस सर्विस को कंपनी 15 जुलाई को लॉन्च कर सकती है. Flipkart अपनी सप्लाई चेन का फायदा इस सेगमेंट में उठा सकता है.
यह भी पढ़ें: Amazon ने लॉन्च किया Bazaar, यहां मिलेगा सस्ता सामान
Flipkart Minutes के जरिए कंपनी ना सिर्फ ग्रॉसरी और दूसरे जरूरी सामान पर फोकस रखेगी, बल्कि ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को भी शामिल कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने Flipkart Quick नाम से अपनी सर्विस लॉन्च की थी, जिसमें 90 मिनट में डिलीवरी का टार्गेट रखा था.
हालांकि, ये सर्विस सफल नहीं हो पाई. कंपनी ने अभी तक Flipkart Minutes को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. इस साल की शुरुआत से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी क्विक कॉमर्स में एंट्री कर सकती है. खासकर कंपनी की Zepto से डील फाइनल ना होने पाने के बाद से इसकी चर्चा बढ़ गई थी.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale शुरू, मिलेगी 80% तक की छूट, फोन से लेकर फैशन तक पर ऑफर
कोविड महामारी के बाद क्विक कॉमर्स मार्केट में काफी तेजी आई है. Blinkit भी अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार कर रहा है. Flipkart के अतिरिक्त Reliance भी इस मार्केट में एंट्री कर सकता है. कुछ वक्त पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिलायंस अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस को जल्द लॉन्च करेगी.