scorecardresearch
 

Flipkart Sale: 75 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिलेंगे 32-inch से 65-inch तक के TV, SBI कार्ड पर है ऑफर

Flipkart Big Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट पर जल्द ही नई सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में आपको स्मार्टफोन और टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही यूजर्स को SBI कार्ड यूज करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. आइए जानते हैं कितने में खरीद पाएंगे TV.

Advertisement
X
Flipkart Sale
Flipkart Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर 4 मई से शुरू होगी नई सेल
  • SBI कार्ड पर मिलेगा 10 परसेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट
  • 9 मई तक चलेगी सेल, सस्ते में मिलेंगे टीवी

स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर टीवी या कोई और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस किसी सेल से अच्छा मौका क्या हो सकता है. ऐसी ही एक सेल जल्द शुरू होने वाली है, जिसमें आप सस्टे में टीवी और स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

Advertisement

वैसे सेल में कई आइटम्स पर डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन हमारी बातचीत टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर होगी. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर अगले महीने की शुरुआत में Big Saving Days सेल शुरू होने वाली है.

इस सेल में विभिन्न आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिलेंगे. कंपनी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर का जल्द ऐलान कर सकती है. हालांकि, माइक्रो साइट पर स्मार्टफोन का पेज लाइव हो गया है. फ्लिपकार्ट ने फिलहाल ऑफर्स रिवील नहीं किए हैं. 

कब शुरू हो रही Flipkart Sale?    

Flipkart Sale 4 मई से शुरू होगी और 9 मई तक चलेगी. इस सेल में डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर और लो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिलेगा. आप SBI कार्ड यूज करके 10 परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.

इस सेल में 75 परसेंट तक के डिस्काउंट पर आप टीवी खरीद सकते हैं. Blaupunkt TV पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर आप 32-inch से लेकर 50-inch तक के मॉडल सस्ते में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

टीवी पर क्या हैं ऑफर

इस सेल में Blaupunkt Cyber के 32-inch स्क्रीन साइज वाले मॉडल को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. HD रेडी स्क्रीन वाला यह मॉडल 40W के स्पीकर आउटपुट के साथ आता है. इसमें दो स्पीकर दिए गए हैं. वहीं आप 42-inch मॉडल को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह टीवी एंड्रॉयड 9 पर काम करता है और इसमें 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. 43-inch मॉडल को आप 26,999 रुपये में खरीद सकेंगे. यह टीवी एंड्रॉयड 10, 2GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है.

इसमें अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले और 50W का साउंड आउटपुट मिलता है. वहीं 50-inch स्क्रीन साइज के लिए आपको 32,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको एंड्रॉयड 10 के साथ 60W का आउटपुट वाले चार स्पीकर, 2GB RAM और बड़ी स्क्रीन मिलती है. 

वहीं 55 इंच के लिए मॉडल के लिए आपको 37,999 रुपये और 65-inch स्क्रीन साइज वाले मॉडल के लिए 54,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको 60W के स्पीकर मिलते हैं. हाल में लॉन्च हुए Blaupunkt TV का 40-inch स्क्रीन वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसका 43-inch मॉडल 19,999 रुपये में मिलेगा. इसमें आपको 1GB RAM के साथ 8GB स्टोरेज मिलता है.

Advertisement
Advertisement