scorecardresearch
 

Flipkart Sale: फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर, 55% तक का डिस्काउंट, ये हैं डील्स

Flipkart Smartphone Festive Days Sale जारी है, जो 7 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स, डिस्काउंट और डील्स देखने को मिलेंगी. जहां पहली बार Apple iPhone 15 पर 18 महीने के लिए No Cost EMI का ऑप्शन मिल रहा है. इसके अलावा Samsung और Google pixel हैंडसेट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
X
flipkart
flipkart

Flipkart Smartphone Festive Days Sale जारी है, जो 7 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई हैंडसेट पर बंपर ऑफर मिल रहा है. Flipkart की इस सेल के दौरान Google Pixel 9, Nothing Phone 2a और iPhone 15 पर अच्छा डिस्काउंट और कैशबैक आदि हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

Samsung Galaxy S23 5G पर मैक्सिमम 55 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह हैंडसेट फ्लैगशिप ग्रेड का है और इसमें कई अच्छे फीचर्स भी हैं. Samsung Galaxy S23 5G को Flipkart पर 39,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि बीते साल इसे 75 हजार रुपये में लॉन्च किया था. 

Galaxy S23 5G के फीचर्स 

Samsung Galaxy S23 5G में 6.1 Inch का Full HD+ डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. Samsung Galaxy S23 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. 39,999 रुपये के वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Galaxy S23 5G कैमरा 

Samsung Galaxy S23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP+10MP+12MP रियर सेंसर है. 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है. Samsung Galaxy S23 5G में 3900mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ Galaxy AI का भी सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

iPhone 15 पर मिल रहा है ऑफर 

iPhone 15 पर एक खास ऑफर आया है. Flipkart पर यह 54,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. iPhone 15 पर मिलने वाली डील्स पर लौटते हैं. इसमें बताया है कि पहली बार 18 महीने की No COST EMI का ऑप्शन मिल रहा है.

iPhone 15 के फीचर्स 

iPhone 15  में 6.1-inch OLED डिस्प्ले है, जिसपर Ceramic Shield Glass दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 48MP Camera है, जिसमें 2X Telephoto लेंस है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है. 

यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना

Google Pixel 9 पर मिल रही है डील

Pixel 9 को 71,999 रुपये में घर लाने का मौका मिल रहा है. इस डील में सभी ऑफर्स को शामिल किया है. इसमें एडवांस्ड कैमरा और AI Photo Editing का फीचर है.  यह हैंडसेट इस साल लॉन्च किया था, जिसमें Android के कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement