scorecardresearch
 

Zomato और Swiggy के डाउन रहने से कस्टमर्स परेशान, खाना नहीं ऑर्डर कर पाए यूजर्स

फूड डिलीवरी ऐप्स Zomato और Swiggy डाउन हो गए थे. इसके कारण लोग लंच ऑर्डर नहीं कर पा रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से ऐसा हो रहा है.

Advertisement
X
Zomato और Swiggy
Zomato और Swiggy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Zomato और Swiggy आधे घंटे के लिए डाउन
  • लंच के समय ही डाउन हो गए ऐप्स

फूड डिलीवरी ऐप्स Zomato और Swiggy डाउन हो गए थे. इसके कारण लोग लंच ऑर्डर नहीं कर पा रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से Zomato और Swiggy को यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. 

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया है कि Zomato और Swiggy दूसरे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरह Amazon Web Services पर डिपेंड करते हैं. इसमें टेक्निकल खामी आने के कारण  Zomato और Swiggy डाउन हो गए थे. 

ये दिक्कत देशभर में आ रही थी. हालांकि, ऐप्स पर ये दिक्कत दूर होने में लगभग आधे घंटे का समय लग गया. लेकिन, इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी ज्यादा शिकायतें इसको लेकर की. यूजर्स ऐप्स के डाउन रहने के दौरान ना तो खाना ऑर्डर कर पा रहे थे ना ही वो मेन्यू को ब्राउज कर पा रहे थे. 

इसके अलावा यूजर्स लिस्टिंग भी नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान जब कस्मटर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे थे तब दोनों कंपनियों के कस्टमर सपोर्ट हैंडल्स कह रहे थे ये टेम्पररी खराबी है जिसे ठीक करने पर काम किया जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि दोनों प्लेटफॉर्म्स की कीमत लगभग 20 बिलियन डॉलर है. Zomato और Swiggy दोनों ही भारत के बड़े ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स हैं. इस हफ्ते भारत के एंटी-ट्रस्ट वॉचडॉग का ध्यान भी इन कंपनियों ने खींचा है. CCI ने इनके खिलाफ जांच का आदेश दिया था. दोनों कंपनियों को लेकर चेक किया जाएगा ये न्यूट्रल है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement