scorecardresearch
 

Fossil Gen 6 Hybrid स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेगा इन-बिल्ट Alexa का सपोर्ट, जानिए कीमत

Fossil Gen 6 Hybrid स्मार्टवॉच को देश में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें इन-बिल्ट Alexa का सपोर्ट और SpO2 ट्रैकिंग फीचर दिया गया है. जानिए कीमत और खासियत.

Advertisement
X
 Fossil Gen 6 Hybrid
Fossil Gen 6 Hybrid
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो वैरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च
  • कीमत 17,633 रुपये से होती है शुरू

Fossil Gen 6 Hybrid Smartwatch लाइनअप को भारत में पेश कर दिया गया है. ये लेटेस्ट रेंज अलग-अलग साइज और Machine और Stella दो डिजाइन में आता है. Machine को 45mm डायल साइज के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जबकि Stella मॉडल को 40.5mm डायल के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement

Fossil Gen 6 Hybrid की कीमत और उपलब्धता

Fossil Gen 6 Hybrid की कीमत लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वैरिएंट्स के लिए 17,633 रखी गई है. इसके ब्रेसलेट स्टाइल वैरिएंट की कीमत 19,173 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को Fossil की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- बेस्ट प्राइस पर मिलेगा सेकेंड हैंड फोन, खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये चीजें, वर्ना होगा नुकसान

Fossil Gen 6 Hybrid Machine को ब्लैक, सिल्वर या स्मोक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके Fossil Gen 6 Hybrid Stella वैरिएंट को ब्लैक, रोज, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है. दोनों वैरिएंट्स को मेश ब्रेसलेट, लेदर स्ट्रैप और सिलिकॉन स्ट्रैप 3-लिंक ब्रेसलेट में पेश किया गया है. 

इसके अलावा इन वैरिएंट्स को मल्टीपल 24mm और 18mm इंटरचेंजेबल स्ट्रैप और ब्रेसलेट ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement

Fossil Gen 6 Hybrid के स्पेसिफिकेशन्स 

Fossil Gen 6 Hybrid स्मार्टवॉच को सर्कुलर डायल के साथ पेश किया गया है. ये 45mm और 40.5mm डायल साइज में आती हैं. इसमें 16MB ऑनबोर्ड स्टोरेज और नेविगेशन के लिए तीन साइड माउंटेड बटन्स दिए गए हैं. 

इसमें बिल्ट-इन Amazon Alexa का भी सपोर्ट दिया गया है. जिसे डेडिकेटेड माइक्रोफोन के जरिए एक्सेस कर हैंड्स फ्री असिस्टेंस का यूज किया जा सकता है. Alexa के रिस्पांस को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. Fossil Gen 6 Hybrid में SpO2 मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकिंग के अलावा एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है. 

नए मॉडल्स Fossil Q Intel Atom प्रोसेसर पर काम करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5 का सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टवॉच कैलेंडर, सोशल मीडिया, ईमेल, अलार्म अलर्ट दिखाती है. इसमें  वॉटर-रेसिस्टेंस के लिए के लिए 3 ATM रेटिंग दी गई है. 

इसे Fossil Smartwatches ऐप के जरिए ज्यादा पर्सनलाइज्ड ऑप्शन के लिए यूज किया जा सकता है. इसमें मल्टीपल वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है जिसे ऐप के जरिए कस्टमाइज्ड किया जा सकता है. इसे एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर दो हफ्ते तक चलती है. 

 

Advertisement
Advertisement