Foxconn plant अभी गलत कारणों से न्यूज में था. अब चेन्नई के पास स्थित ये iPhone मैनुफैक्चरिंग प्लांट आज यानी 12 जनवरी से फिर से शुरू होने के लिए तैयार है. Sriperumbudur में स्थित Foxconn प्लांट को 18 दिसंबर 2021 को बंद कर दिया गया था.
इस प्लांट को फूड प्वॉइजनिंग की घटना में 250 मजदूरों के बीमार पड़ने के बाद बंद किया गया था. Foxconn और Apple ने फिलहाल प्लांट के रीओपन पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. इसको लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट किया था.
प्लांट को फिलहाल 100 वर्कर के साथ रीओपन किया जाएगा. इसे फुल कैपिसिटी से स्टार्ट होने में एक से दो महीने का वक्त लग सकता है. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार उस जगह के विधायक K Selvaperunthagai ने बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने विधानसभा में बताया कि प्लांट बुधवार से फिर से खुल जाएगा.
Foxconn प्लांट उस समय बंद हो गया था जब Foxconn और Apple iPhone 13 के लोकल प्रोडक्शन बेल्ट को टेस्ट कर रहे थे. पहले की रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini के प्रोडक्शन को भारत में शुरू करने वाला है.
इसका कमर्शियल प्रोडक्शन फरवरी से शुरू हो सकता था. लेकिन, इससे पहले ही प्लांट के बंद होने की वजह से ये डेडलाइन आगे बढ़ सकती है. आपको बता दें कि भारत में Foxconn plant में ही iPhone 12, iPhone 11 और iPhone XR को मैनुफैक्चर किया जाता है.
iPhone SE 2020 की मैनुफैक्चरिंग Apple के कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरर Wistron (बेंगलुरु) में होती है. Foxconn फिलहाल प्रोबेशन पर ही रीओपन होगा. ऐपल ने बताया कि वो लगातार वर्कर्स के लीविंग अरेंजमेंट को मॉनिटर करेगा.