क्या आप फ्री ऐप्स की तलाश में हैं? अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपको कई ऐसे ऐप्स के प्रो वर्जन फिलहाल फ्री में मिल सकते हैं. ऐसे कुछ ऐप्स की हम एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल फ्री मिल रहे हैं. सामान्यतः इन ऐप्स के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ते हैं. आइए जानते हैं इन एंड्रॉयड ऐप्स की डिटेल.
बहुत से बच्चे मैथ से भागते हैं और यह ऐप खेल खेल में बच्चों को मैथ सीखाता है. फ्री मिल रहे इस ऐप पर बच्चे मैथ्स से जुड़े गेम्स खेल सकते हैं. इन गेम्स में बच्चे जोड़ना, घटाना, मल्टीप्लाई और डिवीजन जैसी प्रॉब्लम्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं. ऐप 6 साल से 12 साल तक के बच्चों की मैथ मजबूत करने में काफी मददगार साबित हो सकता है.
इस ऐप की मदद से आप थाई भाषा सीख सकते हैं. यह एक कॉम्प्रिहेंसिव स्टडी ऐप है, जिसमें 4 हजार से ज्यादा कार्ड्स मिलते हैं. इन कार्ड्स को अलग-अलग सेट में ऑर्गनाइज किया जाता है, जो आपको नए शब्द सीखने में मदद करते हैं.
शॉर्टकट मैनेजर एक एंड्रॉयड पर्सनलाइज्ड ऐप्लिकेशन है, जो यूजर्स को होम स्क्रीन पर शॉर्टकट क्रिएट करने की सुविधा प्रदान करता है. इस तरह के फीचर्स आपको सामान्य तौर पर स्मार्टफोन में नहीं मिलते हैं.
यह ऐप फ्री VPN सर्विस प्रोवाइड करता है. साथ ही आपको ऐड्स भी देखने को नहीं मिलेंगे. अगर ऐसा है तो फिर इसे ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है.
यह ऐप एक्स्टेंसिव मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल होता है. इसमें कई सारे टूल्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप नेटवर्क को मेजर और डायग्नोसिस दोनों कर सकते हैं. कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कतों के लिए आप इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी कीमत 1.99 डॉलर (लगभग 155 रुपये) है.
फ्री मिल रहे इन ऐप्स को आप फिलहाल डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको जरूरत नहीं हो तो आप इन्हें अन-इंस्टॉल भी कर सकते हैं. इसके बाद भी ये आपके ऐप्स कलेक्शन का हिस्सा रहेंगे. अगर भविष्य में आपको इनकी जरूरत पड़ती है, तो आप इन्हें फ्री में दोबारा इंस्टॉल कर सकेंगे.